छत्तीसगढ़: कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे देश और दुनिया में हालात खराब हैं। पूरे देश से लगभग 2 लाख रोजाना नए कोरोना मरीज सामने आ रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ मौतों की संख्या और भी डराने लगी है। इस बीच छत्तीसगढ़ से राजनंदगांव से जो तस्वीर सामने आई वो स्थिति को साफ जाहिर करती है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई उन्हें शव वाहन तक नहीं मिला। उनके शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाया गया। तस्वीर में कुछ लोग पीपीई किट पहने कचरे की गाड़ी में शवों का लाते दिखे।

छत्तीसगढ़ की इस तश्वीर को शेयर कर आज ताज न्यज चैनल के जाने-माने पत्रकार रोहित श्रदान ने ट्वीट किया और लिखा, “
छत्तीसगढ़ की तस्वीर है. लाश कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ढोई जा रही है! वैसे जो हालात हैं, उसमें सिस्टम की नज़र में ज़िंदा इंसान की हैसियत कौन सी कूड़े बेहतर रख छोड़ी गयी है? #Covid19 #CovidEmergency”

खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बुधवार को 14,250 नए कोविड​​-19 मामले सामने आए थे और 120 से अधिक मौतें हुईं थीं, जिससे संक्रमितों की संख्या 4,86,244 हो गई है और मौत का आंकड़ा 5,307 हो गया है। राज्य में पिछले एक महीने में 1.68 लाख से अधिक मामले सामने आए और 1,417 मौतें हुई हैं।