Home > राष्ट्रीय > आशुतोष ने कंगना पर कसा तंज, बोले “सीधे मंत्री बनाया जायेगा” तो रोहित सरदाना ने पूछ दिया- ‘आप गिद्धों की..

आशुतोष ने कंगना पर कसा तंज, बोले “सीधे मंत्री बनाया जायेगा” तो रोहित सरदाना ने पूछ दिया- ‘आप गिद्धों की..

New Delhi: कृषि बिल के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पूरा देश आज दो खेमो में बंट गया है। एक तरफ वो एलपीजी है जो इस आंदोलन का समर्थन कर रहे है। समर्थन करने वालो में कांग्रेस पार्टी के साथ साथ विपक्षी पार्टियां और मोदी विरोधियों की पूरी जमात शामिल है जिनमे फिल्मी सितारों से लेकर कुछ तथाकथित पत्रकार भी है। इनका एजेंडा सिर्फ यही है कि किसी तरह से किसानों के आड़ में अपनी रोटियां सेकी जाये। हर कोई बस मौके की राजनीति कर रहा है।

दूसरी तरफ किसान बिल के समर्थन में BJP के साथ-साथ राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग है। जिन्हें पता है कि कांग्रेस जैसी राजनीतिक दल अब तक किसानों को सिर्फ छलने का काम किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी किसान आंदोलन पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया देती आ रही है। इस मुद्दे पर उनकी कई सितारों के साथ बहस भी हो रही है।

किसानों के मुद्दे पर कंगना के रुख को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सत्य हिंदी वेबसाइट के संस्थापक आशुतोष ने भी टिप्पणी की है। आशुतोष ने ट्विटर पर कंगना के लिए लिखा, “गिद्धों में चर्चा है क्या कंगना रनौत को राज्यसभा में नामिनेट किया जायेगा या सीधे मंत्री बनाया जायेगा । सोशल मीडिया के ज़रिये उनके महान सामाजिक कार्यों को लिये देश और सरकार उनकी कृतज्ञ हैं ।”

आशुतोष के इस टिप्पणी के बाद आजतक के एंकर और बरिष्ट पत्रकार रोहित सरदाना ने उनकी टांग खिंचाई की। उन्होंने आशुतोष के ट्वीट पर जबाब देते हुए व्यंगात्मक लहजे में लिखा, “आप गिद्धों की हर मीटिंग में रहते हैं लगता है. चक्कर क्या है? फ़ील्ड रिपोर्टिंग कर रहे हैं फिर से या पर्ची कटा के सदस्यता ले लिए हैं?”

रोहित सरदाना के इस जबाब पर टिप्पणी करते हुए पिंकू शुक्ला नाम के एक यूज़र ने लिखा, “पर्ची कटा के क्या मतलब है आपका आसुतोष सर सत्य हिंदी जैसे बड़े पोर्टल के फाउंडर है उनको भी freedom of Sexpression का पूरा हक है आप मनुवादी लोग हमेसा उनको नीचा दिखाते हो..!”