बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर है और पहले चरण के मतदान से पहले ही एबीपी न्यूज-सीवोटर ने अपना ओपिनियन पोल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में नीतीश की अगुआई वाला एनडीए गठबंधन सबसे आगे हैं और दूसरे नंबर पर आरजेडी की अगुआई वाला गठबंधन है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 135 से 159 सीटें मिल सकती हैं। वहीं आरजेडी+ को 77 से 98 सीटें मिलने का अनुमान है। लोजपा को 1 से 5 सीट और अन्य को 4 से 8 सीटें मिल सकती हैं।

वोट शेयर की बीत करें तो ओपिनियन पोल में एनडीए के खाते में 43 प्रतिशत वोट और आरजेडी+ के खाते में 35 प्रतिशत वोट जाने का अनुमान है। हालांकि इस ओपिनियन पोल में यह भी सामने आता है कि 60 प्रतिशत लोग नीतीश से नाराज हैं और वह मुख्यमंत्री बदलना चाहते हैं। फिर भी बीजेपी की सीटों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 26 फीसदी लोगों ने कहा कि वह नाराज तो हैं लेकिन सीएम नहीं बदलना चाहते हैं। 14 प्रतिशत लोग न तो नाराज हैं और न ही सीएम बदलने के मूड में हैं।

लोकनीति CSDS ओपीनियन पोल

इससे पहले लोकनीति NSDS सर्वे ने अपने ओपीनियन पोल के नतीजे दिखाए था। इस ओपीनियन पोल के मुताबिक भी बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में 133-143 सीट पर एनडीए (BJP+JDU) को जीत मिल सकती हैं। जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 88-98 सीटें मिल सकती हैं। जबकि लोजपा (LJP) 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावे अन्य के खाते मे 6-10 सीटें जाती दिख रही है।

टाइम्स नाउ C वोटर ओपनियन पोल

इस ओपिनियन पोल में भी एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया गया था। सर्वे के मुताबिक, बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में 160 सीट पर एनडीए को जीत मिल सकती हैं। जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 76 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 7 सीटें, जिसमें पांच एलजेपी को मिल सकती हैं।