Home > राष्ट्रीय > इरफान पठान ने लिखा- मेरा देश महान होता लेकिन..’ साथी क्रिकेटर अमित मिश्रा दिया शानदार जवाब

इरफान पठान ने लिखा- मेरा देश महान होता लेकिन..’ साथी क्रिकेटर अमित मिश्रा दिया शानदार जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) अपने एक ट्वीट की वजह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत देश को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया, जिस पर उनके साथी क्रिकेटर रहे अमित मिश्रा ने तंज कसते हुए जवाब दिया है.

दरअसल, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, पृथ्वी पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है. लेकिन…’ इस ट्वीट में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी बात अधूरी छोड़ दी थी. बता दें कि इरफान पठान (Irfan Pathan) फिलहाल IPL 2022 में कमेंट्री कर रहे हैं.

इरफान पठान (Irfan Pathan) के इस ट्वीट के बाद भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने जवाब देते हुए उनका ट्वीट पूरा किया है. अमित मिश्रा ने खुले तौर पर तो इरफान पठान (Irfan Pathan) पर निशाना नहीं साधा है, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में अपनी बात सामने रख दी.

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने लिखा, ‘मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसमें धरती का सबसे अच्छा देश बनने की क्षमता है. सिर्फ तभी जब कुछ लोगों को यह अहसास हो जाए कि संविधान पहली किताब है, जिसका अनुसरण किया जाना चाहिए.’

बता दें कि इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शुक्रवार को सुबह 5.13 मिनट पर ट्वीट किया था. वहीं, अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर इरफान पठान के ट्वीट को पूरा करते हुए ट्वीट किया. हालांकि, मिश्रा ने ना तो पठान को टैग किया है और न ही रीट्वीट, लेकिन यूजर्स अमित मिश्रा के इस ट्वीट को पठान के ट्वीट का जवाब मान रहे हैं.