Home > राष्ट्रीय > रिंकू शर्मा की हत्या पर विवादित बयान देने वाली तंजिला अनीस ने बिना शर्त मांगी माफी, कहा..

रिंकू शर्मा की हत्या पर विवादित बयान देने वाली तंजिला अनीस ने बिना शर्त मांगी माफी, कहा..

नई दिल्ली – दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर बीते दिनों गाना ऐप (Ganna App) को बायकॉट करने की मांग ट्विटर पर खूब ट्रेंड पर रही। दरअसल गाना ऐप की एक महिला कर्मचारी रही तंजिला अनीस पर आरोप था कि उन्होंने रिंकू शर्मा हत्याकांड पर अपने एक ट्वीट में मजाक उड़ाया। तंजिला ने अपने ट्वीट में रिंकू शर्मा को लेकर लिखा था कि, “बजरंग दल का कार्यकर्ता। इतना काफी है।” इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने गाना ऐप को बायकॉट करने की मांग कर दी और देखते ही देखते ट्विटर पर #BoycottGaana ट्रेंड होने लगा। बाद में गाना ऐप को अपनी तरफ से सफाई देनी पड़ी। सफाई देने के अलावा गाना ऐप ने तंजिला अनीस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अपनी कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बता दें कि नौैकरी गंवाने और सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बाद अब तंजीला अनीस ने ट्विटर पर एक नोट शेयर कर बिना शर्त माफी मांगी है। तंजीला ने अपने नोट में लिखा है कि, “मैं एक भारतीय हूं, और मेरे द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट से अगर जाने अनजाने में किसी को तकलीफ पहुंची हो तो मैं बिना किसी शर्त के माफी मांगती हूं।”

तंजीला ने रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर लिखा कि, मेरे ट्वीट का मकसद किसी की भी धार्मिक भावनाओं को दुख पहुंचाना नहीं था। तंजीला ने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके ऐसे ट्वीट जिनसे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हों, उन्हें डिलीट कर अपने अकाउंट को भी डी-एक्टिवेट कर देंगी।

सोशल मीडिया पर तंजीला अनीस को लेकर दिए जा रहे प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने माफीनामे में लिखा कि, “मैं अपनी नौकरी खो चुकी हूं, और इस देश की बेटी होने के नाते मुझे थोड़ी प्राइवेसी चाहिए।”

गाना एप ने क्या कहा
वहीं इससे पहले गाना की तरफ से एक ट्वीट में सफाई देते हुए कहा गया कि, “गाना भारत के सभी धर्मों और समुदायों का सम्मान करता है। गाना में हाल ही में शामिल हुए एक कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट हमारे मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।” गाना ने अपने ट्वीट में बताया कि, “अब हमारी कंपनी के साथ वह कर्मचारी नहीं है।”