पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बिहार और बिहारी लोगों की चर्चा खूब है। भाजपा को उम्मीद है कि बंगाल में रहने वाले बिहार और यूपी के लोग उसका साथ देंगे। इसके पीछे दो वजहें हैं। पहली वजह यह है कि इन दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है। इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी को अच्छे-खासे वोट मिले हैं। और दूसरी वजह यह है कि ममता बनर्जी जाने-अनजाने लगातार बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों की भावनाएं आहत कर रही हैं। ममता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी लगातार यूपी और बिहार से गुंडा तत्‍वों को बुला रही है। यह सिलसिला तो अक्टूबर-नवंबर से ही जारी है।

सोमवार 29 मार्च को पश्चिम बंगाल विधानसभा की नंदीग्राम विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार के क्रम में ममता ने यही बात दोहराई। ममता ने कहा कि नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने उन पर हमला नहीं किया। उन पर हमला करने के लिए भाजपा वाले यूपी और बिहार से गुंडे लेकर आए थे। ममता ने कहा कि अगर वे लोग दिखते हैं तो महिलाओं को उन्हें बर्तनों से पीटना चाहिए।

गुंडा बोलकर अपमानित ना करें सीएम
बीजेपी सांसद रवि किशन ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में बिहार और यूपी से गुंडे बुला रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि ‘ममता बनर्जी उनका और यूपी-बिहार के सारे लोगों का अपमान कर रही हैं. मैं रामभक्त हूं. भगवान राम का सेवक हूं. हमलोग यहां पर पार्टी के लिए आए हैं. उनका बयान बेकार है. हमलोग बंगाल से गुंडाराज खत्म करने का संकल्प लेकर आए हैं. पश्चिम बंगाल की जनता को अत्याचार से मुक्त कराने आए हैं.’

पत्रकारों से बात करते हुये रवि किशन ने कहा कि ‘ममता बनर्जी के सिर पर हार का डर मंडरा रहा है. हम बाहरी नहीं भगवान श्रीराम के भक्त हैं और उनकी धरती से बंगाल में चुनाव प्रचार करने आए हैं. दीदी का बंगाल की सत्ता से विदाई का वक्त आ चुका है. दो मई को रिजल्ट निकलने के साथ ही ममता बनर्जी बंगाल से गायब हो जाएंगी. पश्चिम बंगाल ने पोरिबोर्तन का फैसला कर लिया है.’