रिपब्लिक नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में राजनीतिक हलचल तेज है। सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक ट्वीट किया। जिसके बाद बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित ने उनपर पलटवार किया।

दरअसल, अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करते हुए अर्नब का समर्थन कर रहे लोगों पर निशाना साधा और लिखा, ‘भक्तों को अर्नब में रब दिखता है।’ सिंघवी के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक महिला को जज बनाने का सपना दिखाकर उसका शोषण करते हुए वो वीडियो शायद आप ही का था ना? और फिर जब आपको और आपके साथियों को एक इटालीयन में अपनी माँ दिख सकती है तो कुछ लोगों को अर्नब में रब क्यूँ नहीं दिख सकता है? देश के दुश्मनों को खत्म करने वाला रब ही कहलाता है।’

https://twitter.com/ashokepandit/status/1324694693981028352?s=19

अभिषेक मनु सिंघवी और अशोक पंडित के इस ट्वीट पर तमाम लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। मानवेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने अभिषेक मनु सिंघवी के लिए लिखा, ‘हमें वकील के तौर पर आपसे बेहतर उम्मीद थी। पुलिस वाले कोर्ट के द्वारा बंद किए गए केस को कैसे खोल सकते हैं ?’ उर्मिला नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘रब नहीं सर, भक्तों को भगवान दिखते हैं और भक्तों को अपने भगवान का पता होता है। अर्नब में उनको एक “योद्धा” दिखता है, जो घिर गया है। धर्म कहता है कि सच्चाई के लिए लड़नेवालों का साथ दो।’

हिमांशु अग्रवाल नाम के एक यूजर ने लिखा ,’सर आप देश के अच्छे वकीलों में से एक हैं, सरकार और पुलिस के गैर-कानूनी कृत्यों पर इस तरह के रवैये और भाषा से कृपया अपनी प्रोफेशनल इमेज मत खराब कीजिए। डिस्कलेमर ‌- मैं कांग्रेस का समर्थन नहीं करता परंतु लीगल प्रोफेशनल का सम्मान करता हूं।’

दरअसल मुंबई पुलिस ने 4 नवंबर को रिपब्लिक नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। अर्नब गोस्वामी पर एक इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद अर्नब गोस्वामी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है ।