आज ऑनलाइन शॉपिंग लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है, लोग जरूरत का हर सामान और खाने पीने की चीजों के लिए लोग ऑनलाइन आर्डर पर निर्भर है। ऐसे ही एक महिला ने अपने घर ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो कुछ खाने के लिए ऑर्डर की है, लेकिन खाना पहुंचाने आए डिलीवरी बॉय ने उसके साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

महिला ने देर होने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया। इसके बाद भी डिलीवरी बॉय उसके घर खाना लेकर पहुंच गया, जब महिला ने खाना लेने से इनकार कर दिया तो डिलीवरी बॉय को गुस्सा आ गया। इस दौरान उसने महिला के मुंह पर जोरदार पंच मार दिया। जिसकी वजह से महिला के नाक से खून बहने लगा। इस घटना की जानकारी महिला ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दिया।

महिला को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘वह खाना लेट होने पर कस्टमर केयर से बात कर रही थी, उसी दौरान डिलीवरी बॉय आ गया। जब उसने उससे कहा कि वह खाना कैंसिल कर दी है। तो उसने मेरे चेहरे पर जोर से पंच मार दिया। जिसके बाद मेरे नाक से खून बहने लगा।’

यह घटना कर्नाटक के बेंगलुरु की है, क्योंकि महिला वीडियो में बता रही है कि बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी जल्द से जल्द प कड़े का आश्वसन दिया है। वहीं महिला के आरोपों पर जोमेटौ ने बयान जारी कर माफी मांगा है। कंपनी ने कहा है कि कंपनी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी और जिसने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम आपकों चिकत्सीय सहायता में हर संभव मदद करेंगे। इसके साथ ही पुलिस जांच में भी मदद करेंगे। हम यह नहीं बता सकते हैं कि हमें कितना अफसोस है। हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।’