दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मफलर याद है! हां वही, जिसकी ठंड के दिनों में काफी चर्चा होती है। तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जाती हैं। आम लोग ही नहीं, आम आदमी पार्टी के नेता भी हल्के-फुल्के अंदाज में मुख्यमंत्री की तस्वीर शेयर कर मौज लेते हैं। इस बार सर्दी में केजरीवाल की मफलर वाली तस्वीर का इंतजार बुधवार को जाकर खत्म हुआ।

AAP नेता और दिल्ली की तीमारपुर विधानसभा सीट से विधायक दिलीप पाण्डेय ने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मफलर और स्वेटर पहने एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि अब आधिकारिक रूप से सर्दी की घोषणा हो चुकी है। उनकी इस पोस्ट के बाद कई ट्विटर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मफलर के साथ फोटो पर कांग्रेस नेता और आम आदमी पार्टी से विधायक राह चुकी अल्का लम्बा भी निशाना साधने में पीछे नही रही। अल्का लंबा ने केजरीवाल के इस फोटो को टैग करके लिखा, “आम आदमी के नाम पर बना मुख्यमंत्री पेन तो 10₹ का लगाता है, पर फोन लाखों का ऐपल इस्तेमाल करता है, वाह जी क्या कहने AAP और AAP के केजरीवाल जी के…AAP तो व्यवस्था बदलने आए थे?”

हालांकि अल्का लंबा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अपनी पुरानी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “10₹ के पेन से लाखों के ऐपल तक का सफ़र मात्र 5 सालों में… वाह, लगे रहो केजरीवाल”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल की पुरानी तस्वीर के साथ इस मोफलर वाली तस्वीर साथ लगाकर साझा किया और लिखा, “सत्ता में आने से पहले – सत्ता में आने के बाद.. लगे रहो…?”

मुख्यमंत्री केजरीवाल की इस तसवीर पर यूजर्स ने भी कई तरह के कमेंट करके रिएक्शन दिए उनमें से एक यूजर ने लिखा कि ‘दिल्ली वालों मफलर निकल चुका है मतलब दिल्ली की असली सर्दी का मज़ा लीजिए।’ कुछ ने तो कपड़े और मोबाइल के ब्रांड की चर्चा करनी शुरू कर दी।”