उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election) के लिए आज एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी हो रहे हैं. एग्जिट पोल की मानें तो यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल (UP exit Poll) के जरिए 10 मार्च के नतीजों की भविष्यवाणी की जा रही है. मगर यह भविष्यवाणी सही साबित हो जाए यह जरूरी भी नहीं. तो चलिए जानते हैं चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल (UP Chunav Exit Poll Result 2022) का इशारा किस ओर है.

एग्जिट पोल (UP Chunav Result Prediction Live update) में यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनने के अनुमान जताए जा रहे हैं. हालांकि, पिछली बार की तुलना में सपा को भी फायदा होता दिख रहा है. एग्जिट पोल (Exit Poll) के माध्यम से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि उत्तर प्रदेश (UP Chunav) के विधानसभा चुनाव में बाजी किसके हाथ लगती है. कुल मिलाकर कहा जाए तो एग्जिट पोल (Exit Polls Result) से 10 मार्च की भविष्यवाणी की जा रही है. मगर यह भविष्यवाणी सही साबित हो जाए यह जरूरी भी नहीं. तो चलिए जानते हैं चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल का इशारा किस ओर है.

MATRIZE POLL के एग्जिट पोल में भाजपा को 262-277 सीटें
.
MATRIZE POLL के एग्जिट पोल में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. MATRIZE POLL के एग्जिट पोल में भाजपा को 262-277 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा के खाते में 119-134 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं बसपा को 7-15 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है, जबकि कांग्रेस के खाते में 3 से 8 सीटें जाती दिख रही हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.

P-MARQ के एग्जिट पोल में भाजपा को 240 सीटें
.
यूपी चुनाव को लेकर P-MARQ का एग्जिट पोल आ गया है. P-MARQ के एग्जिट पोल में भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 240 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा के खाते में 140 सीटें जाती दिख रही हैं. बसपा 17 जबकि कांग्रेस 4 और अन्य 2 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.

POLSTRAT के एग्जिट पोल में भाजपा को 211 से 225 सीटें मिलने का अनुमान
.
POLSTRAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में भाजपा की सरकार बनती तो दिख रही है, मगर काफी सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. भाजपा को 211 से 225 सीटें मिलती दिख रही हैं. सपा गठबंधन को 116 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि बसबा 14 से 24 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस को महज 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.

न्यूज18 के एग्जिट महापोल में भाजपा को 242 सीटें मिलने का अनुमान
.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तमाम एग्जिट पोल के न्यूज18 महापोल में यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. न्‍यूज-18 के एग्जिट महापोल में बीजेपी गठबंधन को 242, सपा गठबंधन को 140 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि बसपा 15 और कांग्रेस के खाते में चार सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य का दो सीटों पर कब्जा हो सकता है.

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल ने चौंकाया, भाजपा को महज 211-225 सीटें मिलने का अनुमान
.
इंडिया टीवी ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी गठबंधन (UP Exit Poll Prediction BJP Ma gain 211-225 in UP) को 211-225 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. यानी भाजपा को यूपी में पिछली बार की तरह प्रचंड बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. वहीं, सपा गठबंधन को 146-160 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बसपा को 14 से 24 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को महज 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.

पंजाब में कांग्रेस को तगड़ा झटका

ABP C Voter Exit Poll के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन बहुमत से दूर रहने का अनुमान है.

कुल सीट- 117

कांग्रेस- 22-28
अकाली दल + 20-26
AAP- 51-61
BJP + 7-13
अन्य – 1-5

उत्तराखंड में कमल खिलने के आसार

आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि कांग्रेस को 40 पर्सेंट वोट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 20 से 30 सीटें जा सकती हैं.

गोवा में टफ फाइट

आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस भी पीछे नहीं है. 32 फीसदी वोट कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है. 40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी को 14-18 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 15 से 20 सीटें जीत सकती है.

दूसरे राज्यों का एग्जिट पोल जल्द आएगा….