New Delhi:नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच असहमति अभी खत्म नहीं हुई है और किसान लगातार कई दिनों से सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने इस आंदोलन को कई महीनों तक जारी रखने का पूरा प्रबंध किया है। खाने – पीने की हर सुविधा का अच्छी व्यवस्था किसानों ने कर रखी है। हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुईं जिसमें आंदोलनरत किसान पिज़्ज़ा का आनंद लेते हुए दिखे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें किदिल्ली जाम कर बैठे किसानों के लंगर में काजू-बादाम और पिज्जा का लंगर रोजाना चल रहा है। यहाँ पर किसानों का पैर दबाने के लिए फुट मसाजर मशीन भी है, जिसमें पैर रखने के बाद अपने आप पैरों की मसाज हो जाती है।

किसानों के इस ऐसो आराम पर टीवी सीरियल महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले कलाकार और FTII के पूर्व चेयरमैन गजेंद्र चौहान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा – शाहीन बाग में सिर्फ बिरयानी मिल रही थी यहां तो काजू-बादाम का हलवा, ड्रायफ्रूट फुट मसाजर जैसी ऐसो आराम की चीजें हैं तो आदमी घर क्यो जायेगा

हालांकि किसानों की वायरल हो रही इन तस्वीरों पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही। अधिकतर लोगों ने यही कहा कि किसान वहां आंदोलन करने आए थे या पिकनिक मनाने। हालांकि कुछ लोगों ने स्वरा का समर्थन भी किया। प्रसून पाण्डेय ने लिखा, ‘एक किसान अपने सुविधा के अनुसार एक लग्जरियस ज़िंदगी जी सकता है लेकिन वो एक प्रोटेस्ट है न कि एक पिकनिक। कल को एक कपल खुद को किसान बताकर यहां हनीमून मनाने आए जाए तब क्या बोला जाएगा कि किसानों को बच्चा पैदा करने का हक़ है? हर चीज की सही जगह होती है।’