Home > राष्ट्रीय > केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बैटिंग पर उठाये थे सवाल, हनुमा विहारी ने दिया बेहतरीन जवाब फिर अश्विन भी नही रोक पाये हँसी

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बैटिंग पर उठाये थे सवाल, हनुमा विहारी ने दिया बेहतरीन जवाब फिर अश्विन भी नही रोक पाये हँसी

सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने चोटिल होने के बावजूद बैटिंग की थी और मैच को ड्रॉ कराया था. लेकिन केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo)ने विहारी की बैटिंग की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि हनुमा विहारी ने भारत के जीतने की उम्मीदों को पानी फेर दिया. इस पर अब भारतीय बल्लेबाज ने जवाब दिया है. उन्होंने सुप्रियो के ट्वीट में उनके नाम को लेकर हुई गड़बड़ी को ठीक किया है. हनुमा विहारी ने 13 जनवरी को बाबुल सुप्रियो को जवाब दिया. अब उनका ट्वीट खूब वाहवाही बटोर रहा है. लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

पहले जान लेते हैं कि केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने क्या कहा. उन्होंने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन भारत की बैटिंग के समय ट्वीट किया. उस समय हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे. सुप्रियो ने विहारी की बल्लेबाजी को कोसते हुए लिखा, ‘सात रन बनाने के लिए 109 गेंद खेली. यह तो घटिया बैटिंग कहना भी कम होगा. हनुमा बिहारी ने न केवल भारत के ऐतिहासिक जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी. जीत का विकल्प न रखना चाहे वह जितनी दूर हो, अपराध है. ध्यान दें- मुझे पता है कि मैं क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानता.’

अपने ट्वीट में सुप्रियो ने हनुमा विहारी को बिहारी लिख दिया था. इसी पर अब भारतीय क्रिकेटर ने जवाब दिया. उन्होंने नाम ठीक करते हुए लिखा, ‘Hanuma Vihari’

अब हनुमा विहारी के इस जबाब को भारतीय गेंदबाज अश्विन ने मज़ाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा, ROFLMAX!! जिसको लोग खूब पसंद कर रहे है।

हालांकि, बाबुल सुप्रियो ने 11 जनवरी को हनुमा विहारी को निशाना बनाए जाने के ट्वीट को डिफेंड भी किया था. उन्होंने दूसरा ट्वीट कर कहा था, “यदि हनुमा अगर जरा सा जोर लगाते और खड़े रहकर केवल खराब गेंदों पर चौके लगाते तो हो सकता है कि भारत को ऐतिहासिक जीत मिलती क्यों कि पंत ने जो किया उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. और मैं फिर से कह रहा हूं कि यदि केवल बुरी गेंदों पर शॉट लगाए जाते तो काम बन जाता क्यों कि हनुमा उस समय जमे हुए बल्लेबाज थे.