
नई दिल्ली: आज भारतीयों के लिए बेहद खास दिन है,वे बहुत खुश है क्योंकि आज आईसीसी वर्ल्डकप में India Vs Pak का मैच है, लेकिन वर्ल्ड कप के मैचों में हो रही बारिश ने लोगों को डराके रखा है, इस बारिश ने क्रिकेट के दीवानों का मजा किरकिरा कर दिया है. इसे लेकर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने गजब अंदाज में चुटकी ली है.
इस वर्ल्डकप में बारिश के कारण अब तक 4 मैच रद्द और बेकार हो चुके हैं.डर है की कहीं कहा जाए तो वर्ल्डकप में अब तक सबसे ज्यादा स्कोर बारिश ने की पाया है. ऐसे में आज के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए बेकरार बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपने मन के डर कुछ डिफरेंट अंदाज में शेयर किया है. देखिए यह ट्वीट..
ऋषि कपूर ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एक छतरी के आकार में दिखाते हुए एक जबरदस्त तस्वीर ट्वीट की है. अब उनका यह मजाकिया अंदाज वाला ट्वीट जमकर वायरल हो चला है. उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड से लेकिर क्रिकेट प्रेमियों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ऋषि कपूर ने कैप्शन में लिखा है, ‘आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का नया डिजाइन.’
ऋषि कपूर ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर भी इस मौके पर ऋषि कपूर वाले चुटकी लेने के अंदाज में नजर आ रहे हैं. शोएब अख्तर ने भी एक जबरदस्त तस्वीर के साथ अपना बारिश को लेकर डर जताया है. देखिए यह ट्वीट…