बिहार में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते जा रहा है वहां का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है! कई नेता पार्टी बदलने में लगे हुए है तो कई रिश्तेदार आपस में ही भिड़ने के फ़िराक में है! इसमें सबसे ज्यादा चर्चित लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या का नाम है! ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने टाइम्स न्यूज नेटवर्क संवाददाता शीजन निजामीसे बातचीत में साफ कहा है कि वो तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।

चंद्रिका राय बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ऐश्वर्या अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है और ऐसी परिस्थिति में वो उसका सपोर्ट करेंगे। चंद्रिका राय के मुताबिक ‘मैं ऐश्वर्या को चुनाव लड़ने से नहीं रोकूंगा चाहें वो जिस सीट पर भी खड़े होने का निर्णय करे।’ चंद्रिका राय के मुताबिक ऐश्वर्या जल्द ही मीडिया में आकर अपने प्लान के बारे में बताएंगी। जाहिर है कि ये बयान देकर चंद्रिका राय ने एक तरह से स्पष्ट कर दिया है कि ऐश्वर्या चुनाव लड़ेंगी। क्योंकि सियासत प्लान यानि योजना तभी बनती है जब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी हो।

कुछ दिनों पहले ही ऐश्वर्या के पिता चन्द्रिका राय जनता दल यूनाइटेड में हुए है शामिल: ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय के बेटे चंद्रिका राय ने हाल ही में RJD छोड़ दी और नीतीश की JDU में शामिल हो गए। इससे पहले चंद्रिका राय ने पार्टी जॉइन करने के बाद कहा कि कहा कि आरजेडी गरीबों की पार्टी नहीं रही है। आज पार्टी पैसों वालों की पार्टी बन गई है। जिन गरीबों ने पार्टी को खड़ा किया आज उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। पार्टी ने जो पुराने कार्यकर्ता हैं, उनकी अनदेखी की जा रहा है। आज आरजेडी व्यवसायिक पार्टी बन कर रह गई है। इसलिए हम लोगों ने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया। नीतीश ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए जिस प्रकार से काम किया है, उससे हम सभी प्रभावित हैं। अब हम लोग नीतीश के नेतृत्व में काम करेंगे।

चंद्रिका राय पहली बार 1985 में विधायक बने थे: चंद्रिका राय का राजनीतिक करियर 1985 में शुरू हुआ। पिता दारोगा राय की तरह कांग्रेस के टिकट पर 1985 में चुनाव लड़े और विधायक बने। 1990 में वे लालू प्रसाद की पार्टी में शामिल हो गए। 2005 और 2010 के चुनाव में चंद्रिका राय को जदयू के छोटेलाल राय ने हरा दिया, लेकिन 2015 में चंद्रिका फिर से जीत गए थे।