बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक मेवालाल चौधरी का निधन हो गया है। मेवालाल चौधरी की हाल ही में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीन दिन पहले तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के निजी पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली।

आपको बता दें कि मेवालाल चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव में तारापुर विधानसभा से चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में विजयी होने के बाद उन्हें नीतीश कैबिनेट में स्थान मिला था. सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया था. हालांकि इन्हें शिक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद जमकर विवाद हुआ था, विपक्ष ने इन्हें मंत्री बनाए जाने पर जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

बिहार के पूर्व मंत्री और विधायक की मौत की खबर सामने आने पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8690 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में इन आंकड़ों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर324117 हो गई है। वहीं इस दौरान 27 और लोगों की मौत हुई है, राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1749 हो गई है। बिहार में सबसे अधिक कोरोना वायरस मामले पटना में आए। राजधानी में 2290 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं नीतीश सरकार ने बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 15 मई 2021 तक कई गतिविधियों पर बैन लगा दिया है। सरकार ने कहा है कि राज्य में 15 मई तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा दुकानों को शाम छह बजे तक बंद करने के लिए कहा है। राज्य में कोरोना को देखते हुए सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम आदि को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके अतिरिक्तराज्य में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।