बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किये जा रहे है। दोनों ही पार्टियों में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जहाँ एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी अपनी पूरी ताक़त इन चुनावों में झोंक रही है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपनी सत्ता बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

हालांकि अबतक सामने आए ओपिनियन पोल में अधिकांश न्यूज चैनल ने TMC को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पेश किया है। लेकिन इसके विपरीत लोकल और बांग्ला न्यूज चैनेलो ने अपने ओपिनियन पोल में BJP को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखा रहे है और उनका मानना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इंडिया टीवी के माह ओपिनियन पोल में भी भाजपा को अधिक सीटें मिलने का दावा किया गया था।

इनसब के बीच अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे TMC समर्थक काफी मायूस हो गए है। ABP न्यूज़ के पत्रकार विकास भदौरिया ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है, “ख़बर आ रही है कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के अधिकारी मंत्रालय में कुछ फाइलों को नष्ट कर रहे हैं, नष्ट की हुई फ़ाइलें कार/जीप के ज़रिए मंत्रालय से बाहर पहुंचाई जा रही हैं।”

विकास भदौरिया के ट्वीट पर पत्रकार सुशांत सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। सुशांत ने लिखा, “फिर तो इसका मतलब ये हुआ कि दीदी और उनके अधिकारियों को समझ आ गया है कि चुनाव के बाद ये फाइलें जिन मंत्रियों के हाथ लगेंगीं वो TMC के नहीं होंगे।”

इस ट्वीट को अगर सही माने तो यही लगता है कि सरकारी अधिकारियों को यह आभास हो चला है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होना लगभग तय है। इसी वजह से वो लोग इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे है।