कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के सोशल मीडिया पोस्टर अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। केआरके (KRK) बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही साथ बॉलीवुड से जुड़ी बातों और बयानों पर भी अपनी राय रखते हैं। ऐसे में एक बार फिर केआरके ने करण जौहर के एक स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है। हाल ही में करण जौहर ने नए एक्टर्स की बढ़ती फीस को लेकर एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी थी, ऐसे में अब करण के बयान पर केआरके ने ट्वीट किया है। केआरके ने अपने ट्वीट में करण जौहर के साथ ही साथ कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का भी जिक्र किया है। केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

इससे पहले बता दें कि नए एक्टर्स द्वारा लगातार फीस बढ़ाने जाने की बात पर फिल्ममेकर करण जौहर ने रिएक्ट किया था। फिल्म कंपैनियन में प्रोड्यूसर्स की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के दौरान करण जौहर ने कहा कि कई युवा कलाकारों ने अपनी फीस 100 पर्सेंट तक बढ़ा दी है। कई कलाकार ऐसी दलील देते हैं कि उनकी पिछली फिल्में नहीं चलीं या नहीं रिलीज हुईं इसलिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ाई है।

डिमांड खत्म नहीं होती…
करण ने कहा कि ये सब कुछ तब हो रहा था जब फिल्म इंडस्ट्री प्रॉफिट बनाने के लिए मशक्कत कर रही थी और फिल्मों की शूटिंग और रिलीज रोकनी पड़ रही थी। रीमा कागती, जोया अख्तर, निखिल आडवाणी और समीर नायर के साथ बैठे करण जौहर ने कहा कि टेक्नीशियन्स और राइटर्स को उनकी तुलना में बहुत कम पैसा मिलता है, फिर भी उनकी डिमांड खत्म नहीं होती।

करन जोहर के इसी वयान को लेकर केआरके ने अपने ट्वीट में करण जौहर को टैग करते हुए लिखा, ‘ प्यारे करण जौहर, तुमने एक इंटरव्यू मेंकहा कि तुम्हें नए एक्टर कार्तिक आर्यन को 20 करोड़ रुपये क्यों देने चाहिए? क्योंकि तुम्हारे साथी प्रोड्यूसर्स दे रहे हैं। हाल ही में एक प्रोड्यूसर ने टाइगर श्रॉफ को 50 करोड़ और अक्षय कुमार को 150 करोड़ रुपये में साइन किया है। जबकि थिएटर बिजनेस जीरो है।’

आपको बता दे, करन जोहर ने ये भी कहा था कि किसी एक्टर को 15 करोड़ क्यों दूं? उन्होंने कहा कि सभी प्रोड्यूसर्स इस बात पर सहमत हुए कि दिग्गज कलाकारों के लिए ये लॉजिक चलता है लेकिन युवा कलाकार जिन्होंने अभी इस काम में कदम भी नहीं रखा है उनके लिए ये बहुत बचकाना है। करण ने कहा, ‘इससे बेहतर होगा कि मैं टेक्निकल क्रू को पैसे दूं जो सही मायने में किसी फिल्म को खास बना देते हैं। मैं क्यों एक एक्टर को 15 करोड़ और एक एडिटर को 55 लाख रुपये दूं?’