कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कंगना ने अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के फैसले की तारीफ की है। इसके साथ ही कंगना ने बताया कि किन आतंकियों से इंडस्ट्री को बचाना है।

कंगना ने ट्वीट किया, ‘मैं इस घोषणा की सराहना करती हूं योगी आदित्यनाथ जी। हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की आवश्यकता है, सबसे पहले हमें एक बड़े फिल्म इंडस्ट्री की आवश्यकता है जिसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहा जाता है, जिसे हम कई कारकों के आधार पर विभाजित करते हैं, हॉलिवुड फिल्मों को इसका लाभ मिलता है। एक उद्योग लेकिन कई फिल्म सिटीज।’

कंगना ने फिर ट्वीट किया, ‘भाई-भतीजावाद आतंकवाद, ड्रग्स माफिया आतंकवाद, लिंगभेद आतंकवाद, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, विदेशी फिल्मों का आतंकवाद, पाइरेसी आतंकवाद, मजदूरों के शोषण से जुड़ा आतंकवाद, प्रतिभा के शोषण का आतंकवाद।’

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और फीमेल एक्ट्रेसेस के प्रेशर को लेकर बात की है। कंगना का दावा है कि चाहे कोई एक्ट्रेस कितनी भी सक्सेसफुल हो, लेकिन अगर उन्हें कोई फिल्म करनी है तो उन्हें डायरेक्टर या एक्टर को खुश करना ही होगा।

इतना ही नहीं, कंगना ने यह भी बताया कि कुछ बड़े सुपरस्टार्स ये उम्मीद करते हैं कि सेट पर एक्ट्रेस उनके साथ एक पत्नी की तरह बिहेव करे।

कंगना ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहती कि मैं सबको जनरलाइज कर रही हूं, लेकिन मैं जिससे भी मिली हूं, ए लिस्ट, बी लिस्ट और बड़े सुपरस्टार्स। वे सभी यही उम्मीद करते हैं कि एक्ट्रेस उनके साथ एक पत्नी जैसा बिहेव करें। अगली फिल्म आती है, तो अगला हीरो आता है। यह इंडसट्री का सच है।’

Input: Live Hindustan