Home > राष्ट्रीय > किसान आंदोलन: फौजी बताकर सैनिकों को भड़काने वाले शख्स का फूटा भांडा, निकला पंजाबी कलाकार

किसान आंदोलन: फौजी बताकर सैनिकों को भड़काने वाले शख्स का फूटा भांडा, निकला पंजाबी कलाकार

एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया लेकिन अभी तक किसान और सरकार के बीच कोई हल निकलता नहीं दिख रहा। फिलहाल आज भी सरकार और किसानों के बीच बातचीत चल रही है लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में एक शख्स किसानों से लेकर आर्मी तक को भड़काता हुआ नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जो खुद को भारतीय फौजी बताते हुए किसानों को सेना को भड़काता हुआ दिख रहा है। जब इस शख्स की पड़ताल की गई तो ये एक पंजाबी सिंगर और एक्टर निकला, जिसका सेना से कोई वास्ता ही नहीं था। इसका नाम गोल्डी मनेपुरिया है। वायरल वीडियो में ये सेना की वर्दी पहने हुए है।

सेना की वर्दी पहने हुए ये वीडियो में कह रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं, ये जो मैंने यूनिफॉर्म पहनी है कुछ दिनों पहले मैं चाइना के बॉर्डर पर खड़ा था तो मैं बहुत बड़ा देशभक्त था। इस वर्दी को उतारकर जब मैं दिल्ली बॉर्डर पहुंचा तो मैं बहुत बड़ा देशद्रोही हो गया, आतंकवादी हो गया, खालिस्तानी हो गया। इस नाम से नवाजा गया है मुझे। मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं कि किसी भी रेजीमेंट जाट , सिख रेजीमेंट के दिलों में क्या चल रहा है। ‘

खुद को फौजी बताने वाला ये पंजाबी कलाकार आगे कहता है, ‘किसी जवान के घर में अगर कोई परेशानी आ जाती है तो ड्यूटी करने में मन नहीं लगता और आपने तो आग लगा दी है इनके घरों में तो क्या ड्यूटी करेंगे वो। उन जवानों के घर वाले दिल्ली में अपना हक मांगने के लिए बैठे हैं, ठंड से मर रहे हैं। आपको कुछ दिखाई नहीं दे रहा आपको सिर्फ बिजसेन मैन दिखाई दे रहे हैं। कौन से बिजमेस मैन का बच्चा आर्मी में हैं। ‘

यहां पर ये शख्स सरकार को धमकी और सेना की बगावत तक की बात कहने में गुरेज नहीं कर रहा। ये कह रहा है कि अगर उन्हीं किसानों के बच्चे बॉर्डर से लौटकर उनके लिए लड़ने आ जाएं तो क्या आप चीन और पाकिस्तान से सेना लेकर आओगे। Source: Navbharat Times