सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। अभिनेत्री के इस पोस्ट पर एक वकील ने उन्हें सरेआम दुष्कर्म की धमकी दे डाली।

दरअसल नवरात्रि के पहले दिन कंगना रणौत ने अपनी कुछ तस्वीरें फेसबुक पर साझा की थीं। इसी पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, ‘कौन-कौन नवरात्रि का व्रत रख रहा है? आज के नवरात्रि उत्सव में क्लिक की गयीं तस्वीरें, मैं भी व्रत कर रही हूं। इस बीच मेरे ऊपर एक और एफआईआर हो गई है। महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा है। मुझे ज्यादा याद मत करो, मैं वहां जल्द आऊंगी।’

कंगना रणौत के इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट किया। इस बीच एक ऐसे शख्स के कमेंट पर सबकी नजरें ठहर गईं जिसमें कंगना को दुष्कर्म की धमकी दी गई थी। अधिवक्ता मेहंदी रेजा ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, ‘बीच शहर में दुष्कर्म किया जाना चाहिए।’

https://www.facebook.com/1530120110612444/posts/2558478581109920/

जब इस कमेंट पर बवाल हुआ तो मेहंदी रेजा ने कहा कि उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया था। मेहंदी ने माफी मांगते हुए लिखा, ‘आज शाम को मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई और इससे कुछ अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट की गईं। यह किसी भी महिला या किसी समुदाय के बारे में मेरा विचार नहीं है। मैं भी बहुत सदमे में हूं और इसके लिए माफी चाहता हूं। मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरी माफी स्वीकार करें और मुझे क्षमा करें जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं। मुझे वास्तव में इसके लिए खेद है।’

जानकारी के मुताबिक, मेहंदी रेजा ओडिशा के झारसुगुडा डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में बतौर अधिवक्ता काम करते हैं। उन्होने भुवनेश्वर स्थित आर्या स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस की पढ़ाई की है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद मेहंदी ने अपनी फेसबुक आईडी को डिलीट कर दिया।

Source: Newsalertindia.com