उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की नई लहर से संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ते जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लगातार ऑक्सीजन व दवाओं की मांग और किल्लत को लेकर खबरें आ रही हैं। लोग अपनों को बचाने के लिए हर कोशिश में जुटे हुए हैं। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से मदद मांगते नजर आ रहे हैं। और बहुत हद तक सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक मदद पहुच भी रही है। लेकिन आपदा के इस दौर में भी कुछ लोग अफवाह और डर का माहौल पैदा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के अमेठी से सामने आया हैं, जहां एक युवक ने ट्विटर के जरिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से अपने नाना के लिए ऑक्सीजन की गुहार लगाई। जिसके बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मामला अमेठी जनपद की रामगंज थाना क्षेत्र के रतापुर गांव का है। यहां के निवासी शशांक यादव ने 26 अप्रैल को रात में 8:00 बजे ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा कि अमेठी में मेरे नाना के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है। सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल होने पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भी मामले को संज्ञान में लिए और उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि शशांक यादव से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिसके कुछ देर बाद इस यूजर ने एक और ट्वीट किया कि नाना जी गुजर गए हैं।

सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के वायरल होने पर अमेठी पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आ गया। वहीं, जांच करने पर यह मामला फर्जी पाया गया। अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया,”ट्वीट के बाद हमने और सीएमओ ने कई बार शशांक से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन फोन बंद था। हमें लगा कि मुश्किल की घड़ी में फोन किसी वजह से बंद हो गया होगा।

इसके बाद अमेठी पुलिस ने मोबाइल की लास्ट लोकेशन को ट्रेस किया और शशांक के घर पुलिस पहुंची। उस समय शशांक घर में सो रहा था। पूछताछ के दौरान पता चला कि बुजुर्ग दूर के रिश्ते में शशांक के नाना लगते थे। वे 88 साल के थे और बीमार थे। उन्हें न तो कोरोना था और न ही ऑक्सीजन के लिए कोई डॉक्टर से परामर्श ली गई थी। लेकिन केवल सेंसेशन पैदा करने के लिए शशांक ने ट्वीट कर ऑक्सीजन की डिमांड की।”

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया गया।