मध्यप्रदेश के मंदसौर में राजस्थान की एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपना लिया है। यह युवती तीन साल से एक हिंदू युवक से प्यार करती है। उसने शादी से पहले गोबर, गोमूत्र, दूध सहित पंचगव्य से स्नान कर पूरे विधि-विधान से धर्म बदला। तीन महीने पहले मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना चुके चेतन सिंह (पहला नाम जफर शेख) ने इन दोनों की मदद की।

राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इकरा-बी (19) के पड़ोस में ही राहुल वर्मा (21) रहता है। राहुल के पिता मंदसौर में रहते हैं। लेकिन उन्होंने दूसरी शादी कर ली, इसीलिए राहुल बचपन से अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर जोधपुर में रहा है।

नाबालिग होने से तीन साल इंतजार किया
तीन साल पहले ही इकरा और राहुल को प्यार हो गया था। लेकिन तब वे नाबालिग थे। बालिग होने पर दोनों ने घर से भागकर शादी करने की ठानी। हालांकि, राहुल के परिवार को दोनों की शादी से ऐतराज नहीं था। परिवार ने दोनों की उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कराई। इसके बाद शुक्रवार को मंदसौर के गायत्री मंदिर में हिंदू रीति से विवाह करा दिया।

मंदसौर के गायत्री मंदिर में इकरा-बी को दूध, गोबर, गोमूत्र सहित पंचगव्य से स्नान कराया गया। उसे नया नाम इशिका दिया गया। इशिका का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है। उसे परिवार और मुस्लिम समाज के लोगों से खतरा है। बता दें, राहुल अभी पढ़ाई कर रहा है और इशिका 9th क्लास तक पढ़ी है।

तीन महीने पहले मंदसौर के रहने वाले जफर शेख ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था। अब शेख जफर को चेतन सिंह राजपूत के नाम से जाना जाता है। उनकी पत्नी पहले ही हिंदू धर्म से थीं। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में 46 साल के शेख को महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती द्वारा विधि-विधान से पूजन हवन कर हिंदू धर्म की दीक्षा दी गई थी। इस दौरान उन्हें गोबर और गोमूत्र से स्नान भी करवाया गया।

चेतन सिंह ने बताया कि राहुल के परिजन ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था। इसके बाद हमने शहर कोतवाली थाने में इसकी लिखित सूचना दी। गायत्री मंदिर में पुलिस सूचना की कॉपी दिखाई। इसके बाद यहां युवती का धर्म परिवर्तन कराकर युवक-युवती का विवाह कराया।