Home > राष्ट्रीय > कल इन्होनें “हिंदी फिल्म सिटी” बनाने की उठाई थी माँग, CM योगी ने आज कर दिया ऐलान

कल इन्होनें “हिंदी फिल्म सिटी” बनाने की उठाई थी माँग, CM योगी ने आज कर दिया ऐलान

कल आज तक (Aaj Tak) न्यूज़ चैनल के लाइव डिबेट “बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और ड्रग्स” की बहस के दौरान तेरी मिट्टी में मिल जावां फेम् गीतकार मनोज मुंतसिर ने सवाल उठाया था, जब तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री चेन्नई में, तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री तेलंगाना में तो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री महाराष्ट्र में क्यों? यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब उत्तरप्रदेश में फ़िल्म सिटी बनाने का ऐलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री द्वारा हिंदी फ़िल्म सिटी बनाने का ऐलान किये जाने के बाद मनोज मुंतसिर ने आज तक और पत्रकार रोहित सरदाना को आभार प्रकट किया है। उन्होंने लिखा, “भाई रोहित सरदाना ये कामयाबी आप जैसे निर्भीक पत्रकारों की है, जो मेरे जैसी politically incorrect आवाज़ों को मंच देते रहे।

इसके बाद मनोज मुंतसिर ने आज तक के एक और डिबेट वीडियो को ट्वीट करके लिखा “कौन कहता है आम आदमी की आवाज़ सुनी नहीं जाती..!!! मेरी आवाज लोगो तक पहुचाने के लिए धन्यवाद रोहित सरदाना।”

लोगो की मांग को देखते हुये यूपी के मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश में हिंदी फिल्मसिटी बनाने का एलान किया है!

आपको बता दे बॉलीवुड में बढ़ते नेपोटिज्म और ड्रग्स रैकेट की वजह से आज पूरा देश आक्रोश में है और हर किसी को ये चिंता सता रही है कि बॉलीवुड में नए और बाहरी कलाकारों के साथ बहुत दुर्व्यवहार होता रहा है और जब तक ये स्वघोषित बॉलीवुड के गॉडफादर है आगे भी होता रहेगा