लखनऊ पुलिस ने मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा को गिरफ्तार कर लिया है, लखनऊ के परिवर्तन चौक से उरूसा की गिरफ़्तारी हुई, उरूसा राणा अपने समर्थकों संग परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन करने वाली थी लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद अर्शिया राणा आज परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन करने पहुंची थीं। हालांकि, कांग्रेस के प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। शायर मुनव्वर राना की बेटी उरुषा राना समेत 30 कांग्रेसियों को शांति भंग में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि विवादित शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा पिछले महीनें कांग्रेस में शामिल हुई थी, पार्टी में उन्हें महिला समिति की उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है. कॉन्ग्रेस में शामिल होने के बाद उरुषा ने कहा था कॉन्ग्रेस को हमेशा एक परिवार समझा है। उनके मुताबिक़ कॉन्ग्रेस अब पूरी तरह से मैदान में आ चुकी है और दूसरी कोई और पार्टी दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रही है।

शायर मुनव्वर राणा की बेटियाँ फौजिया, सुमैया और उरूसा ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। तब से ये तीनों चर्चा में आई थीं। फौजिया राणा तो शाहीन बाग भी पहुँची थीं, जो सीएए विरोध का प्रमुख केंद्र रहा। फौजिया ने लखनऊ में भी घंटाघर पर सीएए के विरोध में धरना दिया था। CAA के विरोध में जमकर जहर उगला था।