बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 49 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. कैंडिडेट लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम पत्रकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडेय का है. कांग्रेस ने ब्रजेश पांडेय को मोतिहारी के गोविंदगंज से टिकट दिया है। पांडेय इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके है। 2015 में LJP के राजू तिवारी ने उन्हें 27,920 मतों से हराया था।

कांग्रेस द्वारा रविश कुमार के भाई को टिकट दिए जाने पर लोगो ने शोसल मीडिया पर रविश कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया और तंज कसते हुए बधाई देनी शुरू कर दी। इसी कड़ी में पत्रकार सुशांत सिंह ने लिखा , “रवीश कुमार जी को बहुत बधाई कि 2017 में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे उनके भाई बृजेश पांडे को कांग्रेस ने बिहार की गोविंदगंज सीट से प्रत्याशी बनाया है। रवीश जी भाई का प्रचार करने ज़रूर जाइएगा। टिकट भर से काम नहीं चलेगा।”

बता दें कि रवीश कुमार के भाई कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। वहीं बीते 2017 में ब्रजेश पांडेय का नाम नाबालिग आए यौन शोषण विवाद में भी आया था, जिसके बाद से पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया था, लेकिन आज जारी लिस्ट में उनका नाम शामिल है। गोविंदगंज में दूसरे चरण में मतदान है।

विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों और प्रत्याशियों के उधेड़बुन के बीच कांग्रेस द्वारा गुरुवार को 49 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। जिन लोगों को विधानसभा की सीटों के लिए प्रत्याशी बनाया गया है उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी और फिल्म अभिनेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा के भी नाम है।