Home > राष्ट्रीय > TV डिबेट में फिर भिड़े BJP प्रवक्ता और सुप्रिया श्रीनेत, संबित पात्रा बोले- “आप गालियों की डिक्शनरी हैं ये मैं जानता हूं।”

TV डिबेट में फिर भिड़े BJP प्रवक्ता और सुप्रिया श्रीनेत, संबित पात्रा बोले- “आप गालियों की डिक्शनरी हैं ये मैं जानता हूं।”

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच इनदिनों टीवी डिबेट्स के दौरान जंग जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। जहाँ एक तरफ संबित पात्रा कांग्रेसी नेताओं को बेनकाब करने में लगे रहते हूं तो वही दूसरी तरफ सुप्रिया श्रीनेत को व्यक्तिगत आक्षेप करते देखा जा रहा हैं। हाल ही में आज तक चैनल का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता ने संबित पात्रा को ‘दो कौड़ी का नाली का कीड़ा’ कहती दिखीं। सुप्रिया श्रीनेत और संबित पात्रा के बीच एक बार फिर कुछ वैसा ही संवाद देखने को मिला।

न्यूज 18 के डिबेट शो ‘आर पार’ में बोलते हुए संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए अगर देश को बेचना पड़ा तो कांग्रेस वो भी करेगी। कोविड को राहुल गांधी द्वारा मोविड वायरस बताने की बात पर भड़कते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘बार-बार हर दिन ट्वीट में मोविड, इंडियन कोरोनावायरस.. शशि थरूर भी लिखते हैं राहुल गांधी भी।’

राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर संबित पात्रा ने कहा, ‘ये जो 2008 में चीन जाकर मां-बेटे ने हस्ताक्षर किया था, वो बस हस्ताक्षर नहीं था। करोड़ों रुपए आदान प्रदान हुए थे। बहुत जिम्मेदारी के साथ मैं ये बात कह रहा हूं कि भारत को विश्व भर में बदनाम करने की कोशिश हो रही है।’

कांग्रेस के नेताओं पर संबित पात्रा के इस टिप्पणी पर सुप्रिया श्रीनेत काफी गुस्से में आ गईं और उन्होंने शो के एंकर अमिष देवगन से कहा, “मैं आपसे कहना चाहूंगी कि अगर मेरे नेताओं के खिलाफ़ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी या लूज भाषा का प्रयोग किया जाएगा कि मां- बेटों ने ये कर लिया तो मैं दस गालियां इनको और इनके नेताओं को दूंगी। अभी नहीं दूंगी, अभी चेतावनी दिए दे रही हूं।”

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, ‘मैं यहां बैठकर गालियां सुनने नहीं आई हूं, गालियां देनी मुझे भी आती हैं। मेरे नेताओं को आदर से बोलिएगा तो मैं आपके नेताओं को भी आदर से बोलूंगी, नहीं तो अनादर करना मुझे आपसे ज्यादा आता है।’

उनकी यह बात सुन संबित पात्रा हाथ जोड़ते हुए बोले, ‘आपको आती है गाली, इसमें कोई शक नहीं है। मैडम आप मेरे से ज्यादा गाली जानती हैं। आप गालियों की डिक्शनरी हैं ये मैं जानता हूं।’