Home > राष्ट्रीय > शेफाली वैद्य ने ऑनलाइन पोल में पूछा “कौन होना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष” परिणाम देख हँसी नही रुकेगी.

शेफाली वैद्य ने ऑनलाइन पोल में पूछा “कौन होना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष” परिणाम देख हँसी नही रुकेगी.

शेफाली वैद्य ने करवाया ऑनलाइन पोल “कौन होना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष” परिणाम देख हँसी नही रुकेगी.

Deepak

कांग्रेस पार्टी के संगठन में बड़े स्तर पर हुए फेरबदल के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। इसी क्रम में रविवार को पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले दलित नेता उदित राज ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे। #UditRajForCongressPresident से ट्वीट करने वालों ने उदित राज को कांग्रेस का अध्यक्ष पद देने की मांग करने लगे।

हमने #UditRajForCongressPresident से ट्वीट करने वाले ट्विट्स पर क्लिक कर देखा तो समझ में आया कि उदित राज को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की कोई गंभीर मांग नहीं हो रही है बल्कि #UditRajForCongressPresident ट्रेंड कराने वाले कहीं न कहीं उदित राज और कांग्रेस पार्टी पर तंज कस रहे हैं।

इस ट्रेंड और खबर के बीच “शेफाली वैद्य’ ने एक ऑनलाइन सर्वे करवा दिया और जनता से पूछा कि आप किसे कांग्रेस अध्यक्ष देखना चाहते हैं और इसमें 4 ऑप्शन दिए 1. राहुल गाँधी 2. प्रियंका गाँधी 3. रेहान वाड्रा 4. उदित राज , इसके जो परिणाम आये वो काफी चौंकाने वाले हैं. जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। देखें क्या रहा परिणाम। ……

परिणाम में “उदित राज” को सबसे ज्यादा लोगों ने वोट दिया.. ये देखकर ट्विटर पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आने लगी।