26 जनवरी के मौके पर तथाकथित किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली के साथ साथ पड़ोसी राज्यो की पुलिस भी सक्रिय हो गई है। हरियाणा के पानीपत और डाहर टोल पर 32 दिन से चल रहा किसानों का धरना गुरुवार को हटवा दिया गया।

जिला प्रशासन ने दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद एहतियात के तौर पर इसे हटाने के आदेश दिए हैं। दिल्ली से आने-जाने वाले किसानों के लिए दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे (National Highway) पर पानीपत टोल पर किसानों की सेवा के लिए लंगर व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही थी। पुलिस प्रशासन के आदेशों के बाद खुद सेवादारों ने शांतिपूर्वक आदेश की पालना की और अपने सामान को समेटना शुरू कर दिया।

किसानों का धरना उठाने के साथ ही दोनों टोल पर किसानों के लिए चलाया जा रहा लंगर भी हटा दिया गया। टोल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धरना खत्म करवाने के साथ ही रोहतक-पानीपत हाईवे पर डाहर टोल और करनाल-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पानीपत टोल को भी सुचारु कर दिया गया है।

गुरुवार सुबह लंगर और धरना हटाए जाने के साथ ही यहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोपहर 12 बजे से दोनों टोल पर शुल्क लिया जाना शुरू कर दिया गया। फास्टैग और कैश लाइन शुरू हो गई हैं।