Home > राष्ट्रीय > बिहार: मैडम DSP ने अपने पति को रातोंरात बना दिया IPS ऑफिसर, अब PMO ने बैठाई जांच !

बिहार: मैडम DSP ने अपने पति को रातोंरात बना दिया IPS ऑफिसर, अब PMO ने बैठाई जांच !

कहलगांव की एसडीपीओ (Sub Divisional Police Officer) रेशू कृष्णा ने अपने पति को रातोंरात आईपीएस बना दिया। एसडीपीओ को ही बिहार में पहले डीएसपी कहा जाता था। वर्दी में फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। किसी ने इस बात की शिकायत पीएमओ (Prime Minister’s Office) से कर दी। जांच के आदेश आ गए। फिर ये मामला मीडिया में आ गया। इसके बाद तो हड़कंप मच गया।

बिन IPS वर्दी कैसे?
एसडीपीओ रेशू कृष्णा के पति का आईपीएस की वर्दी में फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हलचल मच गया है। बताया जा रहा है कि एसडीपीओ रेशू कृष्णा के पति कथित तौर पर कुछ भी नहीं करते हैं। लेकिन रेशू कृष्णा ने अपने पति के साथ जो तस्वीरें साझा की, उसमें उनका पति बकायदा आईपीएस की वर्दी पहने दिख रहे हैं। फोटो में एसडीपीओ अपने पत्नी के साथ विक्ट्री साइन भी दिखा रहे हैं।

सीधे PMO से शिकायत

दरअसल कुछ दिन पहले रेशू कृष्णा अपने पति के साथ वर्दी में सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शिकायत किसी ने सीधे प्रधानमंत्री ऑफिस में कर दी। कम्प्लेन में कहा गया कि एसडीपीओ रेशू कृष्णा के पति कुछ भी काम नहीं करते हैं तो उन्होंने IPS की वर्दी कैसे पहनी है? पत्र में कहा गया कि रेशू कृष्णा कहती हैं कि उनके पति आइपीएस हैं और पीएमओ में तैनात हैं। पीएमओ ने मामले को बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया।

PHQ ने कराई जांच
बिहार पुलिस मुख्यालय ने जांच बैठाई। जिसमें खुलासा हुआ है कि एसडीपीओ के पति आईपीएस अधिकारी नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार भागलपुर के एसएसपी निताशा गुड़िया ने पूरे मामले की जांच कर पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भी भेज दी है। माना जा रहा है कि उस जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय कहलगांव एसडीपीओ पर कानून कार्रवाई कर सकता है।