उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ली। मुख्यमंत्री को राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उनके अलावा सतपाल महाराज, मंत्री हरक सिंह, वंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविन्द पांडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत और श्रीमती रेखा आर्य ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ कार्यक्रम अभी जारी है।

पुष्कर सिंह धामी खटीमा से दो बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बने. पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ था. वे बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. कॉलेज के दिनों में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. धामी की युवाओं में बेहतर पकड़ है.