बिहार विधान सभा (Bihar Assembly Election) की 243 सीटों पर तीन चरणों में हुई वोटिंग के बाद मतगणना जारी है और रुझानों में एनडीए (NDA) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित करके चुनावी मैदान में उतरीं पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya) को रुझानों में तगड़ा झटका लगा है और वह दोनों सीटों पर बुरी तरह पिछड़ रही हैं. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर ईवीएम हैक का आरोप लगाया है.

बांकीपुर में 12 हजार वोटों से पीछे पुष्पम प्रिया
पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर सीट (Bankipur Seat) से बुरी तरह से पिछड़ गई हैं और तीसरे नंबर पर चल रही हैं. शाम 4 बजे तक सिर्फ 1198 वोट मिले हैं. बांकीपुर सीट से बीजेपी के नितिन नबीन (Nitin Nabin) आगे चल रहे हैं और चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार उनको अब तक 19920 से ज्यादा वोट मिले है. वहीं कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लव सिन्हा (Luv Sinha) को करीब 7784 वोट मिले हैं.

पुष्पम प्रिया से नोटा को तीन गुना ज्यादा वोट
पुष्पम प्रिया बांकीपुर के अलावा मधुबनी जिले की बिस्फी सीट से भी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन अभी शाम 4 बजे तक उन्हें सिर्फ 669 वोट मिले हैं. जबकि नोटा को इससे लगभग ढाई गुना ज्यादा 1528 वोट मिले हैं. बिस्फी सीट से बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर को 31 हजार से ज्याद वोट मिले हैं और वह आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर आरजेडी के फैयाज अहमद हैं, जिन्हें करीब 45 हजार वोट मिले हैं.

बिहार में EVM हैक: पुष्पम प्रिया
रुझानों में पिछड़ने के बाद प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पण प्रिया (Pushpam Priya) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और बिहार चुनाव में EVM हैक होने का राग भी छेड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्लूरल्स पार्टी के वोट एनडीए को ट्रांसफर कर दिए गए हैं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ वाइज डाटा के आधार पर प्लूरल्स के वोट चोरी हुए हैं.’