सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला दो साधुओं को पहले हाथ से मारती है और फिर उसके बाद डंडे से मारती है, महिला ने संतों की इसलिए पिटाई की क्योंकि वह बिना मॉस्क के घूम रहे थे, यह मामला राजस्थान का है, संतों को पीटने वाली महिला कांग्रेस की पार्षद बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र का है। यहां की गलियों में 2 संत बिना मास्क घूम रहे थे। दोनों संतो को वार्ड नंबर 35 की पार्षद पूनम महंत ने घेर लिया। पहले थप्पड़ जड़ा, फिर डंडे से पीटा। इसके बाद पूछा- मास्क कहा हैं। इसमें से एक संत ने गले में लिपटे कपड़े की ओर इशारा किया। इस पूरे वाक्या का वीडियो वायरल हुआ तो हलचल शुरू हो गई।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पार्षद सड़क से जा रहे दो संतों को मास्क न लगा होने कि वजह से डांट रही हैं। इस दौरान पूनम ने थप्पड़ भी मारा है। इसके बाद डंडे से मारा है। खास बात यह है कि इस दौरान पूनम ने खुद मास्क नहीं लगाया है। मास्क को लेकर दोनों संतों पर खूब धौंस जमा रही हैं।

कांग्रेस की टिकट पर जनवरी में ही पार्षद चुनी गईं किन्नर पूनम महंत ने बाकायदा सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि दोनों अज्ञात लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, इसलिए उन्हें पकड़ लिया। घटना मंगलवार सुबह की है।

न्यूज़ 24 ने भी इस विडियो को सांझा किया है। न्यूज़ चैनल के ट्विटर एकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा गया है- “बिन मास्क घूम रहे संतों को कांग्रेस पार्षद ने पीटा, पार्षद ने ख़ुद भी मास्क नहीं लगाया, विडियो वायरल”

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्षद पूनम महंत ने नाटकीय अंदाज में दूसरा वीडियो किया जारी इसमें वह घर से निकलते साधू को मास्क देते नजर आ रही हैं ।