बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 49 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. कैंडिडेट लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम पत्रकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडेय का है. कांग्रेस ने ब्रजेश पांडेय को मोतिहारी के गोविंदगंज से टिकट दिया है। पांडेय इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके है। 2015 में LJP के राजू तिवारी ने उन्हें 27,920 मतों से हराया था।

ये वही ब्रजेश पांडेय है जो बिहार सरकार में पूर्व कॉन्ग्रेसी मंत्री की नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण और बलात्कार के मामले में आरोपित रह चुका है। जिसके चलते उन्हें बिहार कॉन्ग्रेस उपाध्‍यक्ष के पद से भी इस्तीफ़ा देना पड़ गया था। यही नहीं, इस आरोप के कारण रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पर POCSO Act (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज), SC/ST Act ( पीड़ित लड़की दलित थी) का केस दर्ज हुआ। 

दरअसल साल 2017 में ब्रजेश पांडेय पर कांग्रेस पार्टी के दलित नेता की नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा उन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने सम्बंधी अधिनियम और अनुसूचित – अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत पटना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़िता ने मीडिया के सामने आकर धमकी दी थी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करके अपनी जान दे देगी। 

बता दें कि रवीश कुमार के भाई कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। वहीं बीते 2017 में ब्रजेश पांडेय का नाम नाबालिग आए यौन शोषण विवाद में भी आया था, जिसके बाद से पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया था, लेकिन आज जारी लिस्ट में उनका नाम शामिल है। गोविंदगंज में दूसरे चरण में मतदान है।