देहरादून : जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान ग्राम सालाना, पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत, 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात सूबेदार राम सिंह शहीद हो गए। सूबेदार राम सिंह सेना के 16 गढ़वाल में सेवा देने के बाद करीब दो साल पहले वे राष्ट्रीय राइफल्स में शामिल हुए थे। वे मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं और लंबे समय से मेरठ में परिवार के साथ रह रहे है। सूबेदार राम सिंह फरवरी 2022 में वह 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। लेकिन उससे पहले उनके शहीद होने खबर से उनके परिवार में मातम पसर गया। बटालियन की ओर से उनके शहीद होने की जानकारी उनके परिवार को गुरुवार को दी गई। मेरठ में सूबेदार राम सिंह का परिवार गंगानगर के इशापुरम कॉलोनी में रहता है।

सूबेदार राम सिंह की चार बेटियां व एक बेटा है। इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है दो बेटियां और बेटा पढ़ाई कर रहा है। पति के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है, पत्नी अनिता भंडारी और बच्चों का रो रो-कर बुरा हाल है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के शाहिद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन। एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। शहीद के परिजनों के प्रति कृतज्ञतापूर्वक संवेदना व्यक्त करता हूं। ॐ शांति!