राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या के बाद कश्मीर, कश्मीरी पंडित, जिहाद की चर्चा एक बार शुरू हो गई है। इस चर्चा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भी जिक्र हो रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’, कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित एक फिल्म है। कुछ लोग इस फिल्म को झूठा बताकार प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। राहुल भट्ट की हत्या पर एक चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पर न्यूज एंकर भड़क गईं।

राहुल भट्ट की हत्या पर कांग्रेस प्रवक्ता चरणजीत सिंह सापरा ने कहा कि ‘राहुल भट्ट और रियाज अहमद की हत्या की मैं निंदा करता हूं। जम्मू कश्मीर में मौजूदा सरकार जो चल रही है, वो केंद्र सरकार के निर्देश पर चलती है। पुलिस के ऊपर से लोगों का विश्वास उठ चुका है, क्या गृह मंत्री को इस पर जवाब नहीं देना चाहिए। भाजपा की सरकार की नीति और नीयत दोनों में खोट नजर आ रही है।’

Abp न्यूज की एंकर रुबिका लियाकात ने पूछा कि जो कश्मीर फाइल्स फिल्म में दिखाया गया, वहीं आज हो रहा है। आप उस फिल्म को झूठा बता रहे थे और उसे प्रोपगेंडा फैलाने वाली बता रहे थे तो क्या राजनीति में आपका कदम गलत पड़ गया है? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ‘ये कश्मीर फाइल्स का एक और एपिसोड है। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की है।’

चरणजीत सिंह सापरा ने कहा कि ‘फिल्म में आधा सच दिखाया गया था, अगर पूरा सच दिखाया गया होता तो हम उसका समर्थन करते!’ एक अखबार की कटिंग दिखाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ‘दस हजार कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ दी है।’ इस पर रुबिका लियाकत भड़क गईं। रुबिका लियाकत ने कहा कि ‘यही बात तो कश्मीर फाइल्स में दिखाई गई है कि कश्मीरी पंडितों का नरसंहार किया गया, उन्हें खत्म किया जा रहा है और आप फिल्म को नफरत फैलाने वाली कह रहे थे। ये आज आप पन्ना दिखा रहे हैं उसी को तो फिल्म में दिखाया गया है।’

वहीं कश्मीरी पत्रकार माजिद हैदरी ने कहा कि ‘कृपया बॉलीवुड पर यहां चर्चा ना करें, डर्टी पिक्चर और बॉलीवुड पर बात ना करें।’ इस पर एंकर ने कहा कि ‘वो बॉलीवुड नहीं है साहब, उसे बॉलीवुड कहकर छोटा ना करें। वो हकीकत है जो आज राहुल भट्ट के साथ हो रहा है। वो डर्टी पिक्चर नहीं है, आपका दिमाग गंदा है।’

बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देश में काफी विवाद खड़ा हुआ था। एक तरफ जहां भाजपा के नेताओं ने (पीएम समेत) फिल्म को समर्थन दिया था, वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस फिल्म को नफरत फ़ैलाने वाली फिल्म बताया था। फिल्म के जरिए प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप लगाकर इसका बहिष्कार किया था। बता दें, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जबरदस्त हिट हुई थी और देखने वाले लोगों ने इस फिल्म की खूब सराहना की थी।