आजकल सोशल मीडिया से लेकर राष्ट्रीय न्यूज चैनलों पर जय बच्चन का वयान सुर्खियों में है। उनके इस वयान का शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने संसद में जया बच्चन द्वारा की गयी टिप्पणी का समर्थन किया है। मंगलवार को राउत ने कहा कि कुछ लोग फिल्म-इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड को ‘गटर’ कहे जाने पर निशाना साधा था। बच्चन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

राउत ने कहा कि फिल्म-उद्योग की अपनी एक ऐतिहासिक विरासत है। आज हॉलीवुड के साथ बॉलीवुड भी तेजी से बढ़त बना रहा है। उन्होंने बच्चन परिवार को इस मसले पर बोलने के लिए स्वागत करते हुए कहा,

“यह बहुत जरूरी था। यह इंडस्ट्री महत्वपूर्ण है और इसकी एक ऐतिहासिक विरासत है। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं और भारत की संस्कृति, शिष्टाचार और इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे हैं। क्या सब कुछ केवल इस इंडस्ट्री तक सीमित है? यह हर जगह है। बॉलीवुड-इंडस्ट्री 5 लाख लोगों की मदद करता है। बॉलीवुड, हॉलीवुड के साथ आगे बढ़ रहा है। बच्चन परिवार को हमेशा भारतीयों से प्यार और स्नेह मिलेगा। हमें उन पर विश्वास है।”

इससे पहले गोरखपुर से भाजपा के सांसद रवि किशन ने ‘पड़ोसी देशों से ड्रग्स की तस्करी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों द्वारा इसके प्रयोग के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा की जा रही जांच’ का मुद्दा लोकसभा में उठाया था और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हो रही है और यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। हमारे फिल्म इंडस्ट्री में इसकी पैठ हो चुकी है।’

बता दें कि जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश में किसी भी संकट के दौरान सहायता में कभी पीछे नहीं रहने वाला सराहना का हकदार है. उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं.

Input: Republic Bharat