अक्षय कुमार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बूते बॉलीवुड में शोहरत और दौलत दोनो हासिल किया। अगर उनकी हालिया फिल्मो को देखे तो उनमें कुछ न कुछ सोशल मैसेज होता था। लेकिन इस बार ऐसा नही हुआ उनकी आने वाली फिल्म “लक्ष्मी बॉम” का लोग जमकर विरोध किया और आखिरकार उन्हें फ़िल्म का नाम बदलकर सिर्फ लक्ष्मी रखना पड़ा। लोगो का कहना है कि देवी लक्ष्मी के साथ बॉम शब्द का इस्तेमाल हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करना है।

इनसब के बीच कुछ दिनों से अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार बता रहे है कि वो माता वैष्णो देवी के मंदिर हर 6 महीने पर जाया करते थे जिसके लिए उनके 2-3 लाख रुपये खर्च होते थे क्योंकि उनके साथ उनके गार्ड्स और साथी होते थे जिनके होटल में रुकने, खाने-पीने पर ये पैसे खर्च होते थे। उन्होंने आगे कहा कि “वैष्णो देवी यात्रा पर खर्च होने वाले पैसे को क्यो न लोगों की मदद के लिए खर्च की जाये।”

अक्षय कुमार के इस सोच का जबाब सोशल मीडिया ने बखूबी दिया। अक्षय को दिये गए जबाब में एक सरदार जी का वीडियो वायरल हो रहा है। सरदार जी ने अक्षय कुमार के ही भाषा मे उनको जबाब दिया है और लोगों को बॉलीवुड की सच्चाई से अवगत कराने का काम किया है।

देखिये अक्षय कुमार को वो वीडियो जिसे सुशांत सिन्हा ने ट्वीट किया था और लिखा था “अक्षय कुमार जी,आपकी फ़िल्म देखने जाएं तो टिकट,पॉपकॉर्न,कोल्ड्रिंक,कैब पर खर्च 1K-2K रुपए सिर्फ आपकी जेब में नहीं जाते,कइयों का घर चलाते वैसे ही आपके 2-3 लाख रुपए वैष्णों देवी मंदिर की दानपेटी में नहीं जा रहे थे।फ्लाइट,होटल,खानेवाले सब का घर चला रहे थे।”

Logical Bharat