भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर नई नियुक्तियां की हैं। भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर शहजाद पूनावाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। शहजाद पूनावाला कांग्रेस के पूर्व नेता रह चुके हैं। इसके अलावा पूर्व पुलिस अधिकारी पश्चिम बंगाल की भारती घोष को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता का प्रभार सौंपा गया है। वह 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं।

शहजाद पूनावाला ने भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर आभार प्रकट किया और उन्होंने ट्विटर के जरिये पार्टी और शिर्ष नेतृत्व को धन्यवाद कहते हुए लिखा, “साधारण, middle class घर परिवार में जन्मे मुझ जैसे बहुत ही आम, ग़ैर परिवारवादी / non dynastic युवक को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी – @BJP4India का एक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का सौभाग्य, प्रभु श्री राम के आशीर्वाद और मेरी माँ की दुआ से आज प्राप्त हुआ है।

शहजाद ने आगे लिखा, मैं इसके लिए विशेष रूप से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी , श्री जेपी नड्डा जी , श्री अमित शाह जी , श्री राजनाथ सिंह जी , श्री बीएल संतोष जी , श्री अनिल बलूनी जी , श्री डॉ संजय देशमुख जी और पूरे संगठन का आभारी हूँ जिन्होंने हमेशा प्रतिभा को परिवार के ऊपर रखा है।

अभी तक मीडिया और कई news चैनल में रहकर काम करने का अवसर भी मिला जहाँ मेरे कई दोस्त बने। अभी तक जो सहयोग ख़ास कर मेरे गेस्ट टीम के साथियों से, beat reporters, camera persons , editors और anchors से मिला उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगा 🙏 आगे भी सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखना ।

आज श्री @narendramodi के सक्षम और प्रभावशाली नेतृत्व से भारत में सबका साथ लेकर सबका विकास, ईमानदारी से करते हुए, देश नयी ऊँचाइयों को छूँ रहा है ।

आशा है माँ भारती के प्रत्येक संतान तक विकास और सामाजिक न्याय की इस गंगा के पवित्र जल को पहुँचाने में आप सभी का सहयोग मिलेगा।”