Home > राष्ट्रीय > बिजनौर: SC-ST एक्ट में 8 लाख मुआवजा लेने के लिए अपने ही पिता को मारी गोली, हुई मौत!

बिजनौर: SC-ST एक्ट में 8 लाख मुआवजा लेने के लिए अपने ही पिता को मारी गोली, हुई मौत!

बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. यहां शख्स ने सरकार की एक स्कीम का फायदा उठाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता पर हमले का प्लान बनाया। लेकिन गोली पिता के हाथ में लगने की बजाय कमर में जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना बिजनौर के झलरी गाँव की है जहां अमर सिंह के पुत्र भोला सिंह ने अपने दोस्त चरण सिंह, धर्मेंद्र व शारुख अहमद के साथ Sc. St. एक्ट के तहत मिलने वाली धनराशि को प्राप्त करने के लिए अपने पिता अमर सिंह को गोली मारकर घायल करने का प्लान बनाया। बेटे चरण सिंह ने रंजिश के चलते इस घटना में राजेश नाम के युवक को फ़साने का सुझाव दिया था जिसके साथ उसकी पत्नी के सम्बन्ध थे। मुवावजे में मिलने वाली रकम का लालच देकर इस प्लान में भोला सिंह ने अपने पिता को भी शामिल कर लिया था।

भोला सिंह ने अपने दोस्तों से तय किया था कि मुवावजे की राशी मे उन्हें भी हिस्सा मिलेगा। प्लान के मुताबिक दोस्तों को भोला सिंह के पिता के हाथ मे गोली मारकर वह से भाग जाना था जिसके बाद भोला शोर मचाकर लोगो को बुलाता। लेकिन गोली पिता के हाथ में लगने की बजाय कमर में जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अमर सिंह के मौत होने के बाद भोला सिंह और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया, ‘रविवार रात हमें गांव राजपुर नवादा के पास अमर सिंह (58) की लाश बरामद हुई थी, जिस पर गोली के छर्रे लगे हुए थे। इसके बाद SWAT (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिस) टीम को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच में पता चला कि अमर सिंह पर हमला उसकी के बेटे भोला ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर कराया था। जिसके बाद भोले और उसके तीन साथी- चरण सिंह, धर्मेंद्र और शाहरुख अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया।’