Bollywood: कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच छिड़ी जंग में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी दो खेमों में बंट चुकी है। अभिनेत्री कंगना शिवसेना पर लगातार निशाना साध रही हैं। जिसके बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियां है कंगना का समर्थन कर रही हैं वहीं कुछ अभिनेत्री के बयानों की निंदा कर रहे हैं। अब मशहूर सिंगर सोना महापात्रा भी कंगना का समर्थन किया है। शुक्रवार को सुजैन खान की बहन और ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अली ने कंगना रनौत की ‘क्लास’ को लेकर कमेंट किया जिसका करारा जवाब गायिका सोना मोहपात्रा ने दिया।
सीएम को “तुझे क्या लगता है” कहने पर कंगना पर गुस्साईं थीं फराह खान: कंगना रनौत ने बीएमसी द्वारा उनका मुंबई आफिस ढहाए जाने के बाद वीडियो जारी कर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर गुस्सा निकाला था। जिस पर मशहूर ज्लैवरी डिजाइनर और संजय खान की बेटी फराह खान अली ने कंगना रनौत के उस वीडियो मैसेज पर आपत्ति जताई थी। फराह खान ने कहा था कंगना को सीएम उद्धव के लिए तू और ‘तुझे क्या लगता है? जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था। इतना ही नहीं फराह खान ने ये भी कहा कि कंगना के पास महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित करने की शालीनता नहीं है। वह उन्हें ‘तुझे’ कैसे कह सकती हैं? वह महाराष्ट्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और सम्मान के हकदार हैं। कंगना ऐसा करके अपना क्लास दिखा रही हैं”।
फराह खान को सोना मोहापात्रा ने दिया करारा जवाब: सिंगर सोना मोहापात्रा ने कंगना के पक्ष में बोलते हुए ज्वैलरी डिजायनर फराह खान अली की लताड़ लगाई है। सोना मोहपात्रा ने कंगना का समर्थन करते हुए फराह खान अली को जवाब देते हुए ट्वीट किया ‘वाकई अब यह किसी को ज्यादा चिंता है? ‘क्लास’, ‘शालीनता’ और बोलने का तरीका? मुंबई में यह हाल फिलहाल का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण कदम है कि कंगना के घर में घुसकर उसे तोड़ दिया जाता है। राज्य द्वारा मशीनरी का खुला दुरुपयोग है। एक के खिलाफ ठगी है। यह हमें असुरक्षित महसूस कराता है।’
हालांकि अब सोना महापात्रा के ट्विटर अकाउंट पर यह ट्वीट नजर नहीं आ रहा है।