Thursday, April 24, 2025
Home > उत्तराखण्ड > सचिन तेंदुलकर को शरद पवार ने दी नसीहत तो पत्रकार सुशांत सिन्हा ने कहा- वो बोल के लब आजाद है तेरे वाली टीम..

सचिन तेंदुलकर को शरद पवार ने दी नसीहत तो पत्रकार सुशांत सिन्हा ने कहा- वो बोल के लब आजाद है तेरे वाली टीम..

किसान आंदोलन को लेकर विदेशी पॉपस्टार रिहाना ने ट्वीट किया जिसके बाद भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रिएक्शन दिते हुए भारत की एकजुटता पर बात की, सचिन की ये बात कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है। इसी में से एक हैं शरद पवार, जी हाँ। शरद पवार ने सचिन तेंदुलकर को नसीहत देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र से अलग विषय पर बोलने में सावधानी बरतें। मतलब अब शरद पवार सचिन को सिखाएंगे कि उन्हें किस मुद्दे पर बोलना है और किस पर नहीं।

सचिन तेंदुलकर द्वारा किसान आंदोलन के संबंध में प्रतिक्रिया दिए जाने के सवाल पर पवार ने कहा कि लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, मैं सचिन तेंदुलकर को कहना चाहूँगा कि उन्हें अन्य क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।

शरद पवार के इस वयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स उनपर जमकर निशाना साध रहे है। इसी कड़ी में पत्रकार सुशांत सिंह ने लिखा, “विदेश की पॉप स्टार से लेकर पॉर्न स्टार तक भारत के किसान के बारे में बोल सकते हैं लेकिन देश का सचिन देश के किसानों के बारे में नहीं बोल सकते क्योंकि ‘फील्ड’ अलग है। गजबे है भाई।
वो ‘बोल के लब आज़ाद हैं तेरे’ वाली टीम कहाँ बीयर पीकर लुढ़की पड़ी है, कुछ बोलो यार पवार साहब को।”

आपको बता दें कि विदेशियों को जवाब देते हुए भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं. भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं. हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें, सचिन के इसी ट्वीट को लेकर कांग्रेस समेत कुछ पार्टियां आग बबूला हैं। शुक्रवार को केरल के कोच्चि में Congress की युवा इकाई Indian Youth Congress (IYC) के सदस्यों ने तेंदुलकर के कट-आउट पर कालिख उड़ेली। युवा कांग्रेसियों के इस कृत्य की हर कोई निंदा कर रहा है।