सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज ‘तांडव’ ( Tandav Web Series ) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है और कई जगह FIR दर्ज होने के बाद इसके निर्माता-निर्देशक ने माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुइ हैं, तो माफी मांगते हैं। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने हैशटैग माफीनहीगिरफ्तारी को ट्रेंड कराकर तांडव वेबसिरिज से संबंधित लोगो की गिरफ्तारी की माग उठाई है।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक वेबसिरिज के मेकर्स अब ‘तांडव’ से हर विवादित सीम को हटाने की तैयार हो गए हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो किसी भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का उद्देश्य नहीं रखते हैं, ऐसे में अब वो उन सीन्स को हटाने को तैयार हैं, जिन्हें लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है। मेकर्स की तरफ से सूचना प्रसारण मंत्रालय का भी आभार व्यक्त किया गया है। उनकी नजरों में मंत्रालय ने उन्हें सही दिशा दिखाई और लगातार सपोर्ट किया।

पत्रकार सुशांत सिन्हा ने तांडव पर माफी और गिरफ्तारी को लेकर बहस के बीच एक सर्वे कराया और लोगो से पूछा कि माफी ओके है या गिरफ्तारी। इन दोनों ऑप्शन के साथ किये गए इस सर्वे में अधिकांश लोगों ने गिरफ्तारी के पक्ष में ही अपनी सहमति जताई है।

अबतक ट्विटर पर किये गए इस ऑनलाइन सर्वे में लगभग 60 हजार लोगो नर हिस्सा लिए और 91% लोगो ने गिरफ्तारी के पक्ष में अपनी सहमति जताई।

इससे पहले कई बीजेपी नेताओं और आम लोगों ने सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्यों पर विरोध जताया है। ‘तांडव’ को लेकर उत्तर प्रदेश में दर्ज एफआइआर के बाद यूपी पुलिस की एक टीम पूछताछ के लिए मुंबई रवाना की गई है। लखनऊ और हजरतगंज थाने में ‘तांडव’ में हिन्दू देवी-देवताओं के आहत करने वाले चित्रण को लेकर मामले दर्ज करवाए गए हैं। इसमें ‘तांडव’ के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर व राइटर सहित अन्य के खिलाफ शिकायत की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस के 4 अधिकारी जांच के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं।