शनिवार को जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के जेल में 300 दिन पूरे होने पर सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग उठाई। लेफ्ट विंग के ट्विटर यूजर्स ने ट्विटर पर #UmarKhalidKoRihaKaro ट्रेंड कराया जिस पर कई जाने माने लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में जेल में बंद उमर खालिद की रिहाई की मांग अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी की जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं बॉलीवुड अभिनेता गजेंद्र चौहान ने उमर खालिद की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए उन्हें गद्दार कहा।

स्वरा भास्कर ने उमर खालिद के समर्थन में किए गए अपने ट्वीट में लिखा, ‘बात एकदम सिंपल है #UmarKhalidKoRihaKaro.’

स्वरा भास्कर को जवाब देते हुए सतीश मालवीय नाम के यूजर ने लिखा, ““भारत तेरे टुकड़े होके रहेंगे”का नारा लगाने वाले ओर उसका समर्थन करने वाली ग़द्दारों की ओलादे केवल भारत में पाई जाती है ❓.. यही बात ये चीन अरब क़ोरिया में कर दे तो इनको वही कुत्तों की तरह गोली मार दी जाती है”

दिनेश नाम के एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल। और दाऊद इब्राहिम को भी भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। मुख्तार अंसारी जैसों को भी पद्मश्री देना चाहिए। है न?
कोई सस्ता नशा करना शुरू कर दिया क्या? ??”

राहुल यादव ने लिखा, “Quite Simply….. तुम अपना काम देखो। या फिर बहुत याद आ रही है तुम्हें भी अंदर जाना। अगर मिलना हो तो तुम ही अंदर चली जाओ उसे क्यों बाहर बुला रही हो।”

वही गजेंद्र चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘उमर खालिद को 300 दिन हो जाएंगे कल जेल में। ये ताकत है आपके एक वोट की। देश के गद्दारों को, जेल में डालो सारों को… भारत माता की जय, जय हिंद।’

बहरहाल, स्वरा भास्कर के ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें घेरने की कोशिश की है। आभास नाम के एक यूजर ने स्वरा से सवाल किया, ‘ये भी बिलकुल सिंपल है, आप बताइए कि CAA भारत के मुसलमानों को किस तरह नुकसान पहुंचाएगा? आपने CAA पढ़ा है स्वरा? और एक आतंकवादी को क्यों छोड़ा जाना चाहिए, कृपया बताएं।’