पिछले कुछ दिनों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष चल रहा है और युद्ध जैसे हालात बने हुए है। इजरायल के रिहायशी इलाकों पर फिलिस्तीन रॉकेट से हमले कर रहा है जिसके जबाब में इजरायल को भी अपने लोगों को बचाने के लिए जवाबी हमले करने पैड रहे है। इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बट गई है। एक तरफ वे लोग है जो फिलिस्तीन को समर्थन कर रहे है तो दूसरी तरफ आतंक का सफाया चाहने वाले लोग है जो इजरायल को सपोर्ट कर रहे है।

भारत मे भी इन दोनों के समर्थन को लेकर ऐसे ही कुछ हालात है। सोशल मीडिया पर यूजर्स दो धड़े में बंटे हुए है। बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठाई है। उनके इस ट्वीट को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस हमले से कितनी आहत है। उन्होंने भारत के मित्र देश इजरायल को आतंकवादी कह डाला।

स्वरा भास्कर ने इजराइल और फिलिस्तीन के संघर्ष को लेकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिसके कारण वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने लिखा, “उन्होंने लिखा- ‘इजरायल एक रंगभेद करने वाला राष्ट्र है, इजरायल एक आतंकवादी राष्ट्र है, #AlAqsa #FreePalestine’।”

सहजाद पूनावाला को भी इजरायल और फिलिस्तीन संघर्ष पर स्वरा भास्कर का ये ट्वीट करना पसंद नही आया और उन्होंने इसका जवाब बखूबी दिया, सहजाद ने लिखा, “डिअर इज़राइल,
मैं एक भारतीय हूँ और स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा…। भारत ?? इजरायल के साथ खड़ा है ?? जैसे आप हमारे कठिन समय के दौरान आवश्यक चिकित्सा सहायता के साथ हमारे साथ खड़े हैं।
एक प्राउड इंडियन मुस्लिम के तौर पर कहता हूं.. स्वरा भास्कर की बातों को नजरअंदाज करें”

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1392163795494047745?s=19

एक अन्य अभी शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “अरे चाची जी प्रणाम, अब क्यों भारत के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने वाले मित्र देश को कोस रही हैं और कश्मीर मुद्दे पर हमेशा पाकिस्तान का साथ देने वाले फिलिस्तीन का पक्ष ले रही हैं। कभी तो अपने देश को अपने राजनीतिक हित से ऊपर रखो। पर आपसे ये उम्मीद कुछ ज्यादा है।”