Home > राष्ट्रीय > ‘तांडव’ वेब सिरिज पर भड़के BJP दलित नेता हरि मांझी, कहा- सैफ़ अली खान अपने धर्म..हलाला-बुर्का पे फिल्म क्यों नहीं बनाते

‘तांडव’ वेब सिरिज पर भड़के BJP दलित नेता हरि मांझी, कहा- सैफ़ अली खान अपने धर्म..हलाला-बुर्का पे फिल्म क्यों नहीं बनाते

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिनों आ रही वेब सीरीज के जरिये हिन्दू धर्म और देवी देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। हाल ही में प्रसारित की जा रही वेब सीरीज “तांडव” में भी इसी प्रकार से एक पात्र को महादेव बना कर उनके मुंह से अश्लील शब्दों का उच्चारण करवाया गया है। सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर तांडव का विरोध शुरू हो गया है। इस वेब सीरीज में देवी-देवताओं के अपमान के साथ में दलित समाज का भी अपमान बताया गया है जिसे लेकर आज अनुसूचित पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया।

तांडव वेब सीरीज में दलितों का भयानक अपमान किया गया है, हिन्दू और मुसलमान को लड़ाने और भड़काने वाली बातें की गयी हैं. बहुसंख्यक हिन्दू धर्म का अपमान बार-बार करने की कोशिश की गई हैं तांडव वेब सीरीज में…पुलिस अधिकारीयों का अपमान करने की कोशिश की गई है…ये एक जहर से भरी हुई वेब सीरीज है. जो इस देश में अव्यवस्था फैलाना चाहती है. इस वेब सीरीज में ऐसा कंटेंट जानबूझकर डाला गया है ताकि जातिगत हिंसा और धार्मिक हिंसा को बढ़ावा दे।

ताँडव वेब सीरीज पर गुस्सा जाहिर करते हुए दलित नेता हरी मांझी ने ट्वीट कर कहा कि सैफ अली खान व् अन्य मुस्लिम कभी हलाला और बुर्का प्रथा पर फिल्म क्यों नहीं बनाते। आखिर बार-बार हिन्दू आस्था का मजाक क्यों उड़ाते हैं।

बिहार के पूर्व भाजपा सांसद व् विधायक हरी मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे मेरे एक जानने वाले ने बताया की “तांडव” करके कोई वेब सिरीज़ है जिसमें हिंदुओं को आपस में लड़ाने का काम किया है। ये सैफ़ अली खान और अन्य मुस्लिम ऐक्टर कभी अपने धर्म पर क्यूँ नहीं फ़िल्म बनाते, मै देता हूँ स्क्रिप्ट।
सिया-सुन्नी
सुन्नत
ट्रिपल तलाक़
हलाला
बुर्का प्रथा

इससे पहले भाजपा विधायक रमकदम ने लोगों से अपील की है कि अमेजन के प्रोडक्ट का बॉयकॉट करें और ऐप भी डिलीट करें, महाराष्ट्र के भाजपा नेता रामकदम ने अपने ट्वीट में लिखा, सभी देशवासी तथा विश्वभर के हिन्दूभाई #Amazon के products खरीदना तुरंत बंद करे उनका prime video का app डिलीट करे, जब तक वे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए विवादित #तांडव वेब series को अपने पोर्टल से नहीं हटाते। अब रण होगा। आस्था का मज़ाक उड़ाने वालों को कठोर दंड होगा. अब संयम नहीं, जूतों से हिसाब होगा।