बिहार चुनाव से पहले टाइम्स नाउ और सी-वोटर्स का बड़ा पूर्वानुमान सामने आया है। इस पूर्वानुमान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बिहार में फिर से नीतीशे कुमार रहेंगे। नीतीश कुमार का इस बार सीधा मुकाबला तेजस्वी यादव से है। लेकिन टाइम्स नाउ और सी-वोटर्स के सर्वे में महागठबंधन को सिर्फ 76 सीटें मिलती दिख रही हैं। लेकिन बिहार की राजनीति में तेजस्वी के अलावा एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान की सबसे ज्यादा चर्चा है।

टाइम्स नाउ और सी-वोटर्स ओपिनियन पोल में एलजेपी को सिर्फ 5 सीटें मिलती दिख रही हैं। अनुमान के अनुसार एनडीए से अलग होने के बाद चिराग पासवान को कुछ खास फायदा होता नहीं दिख रहा है। एलजेपी 2015 के विधानसभा चुनाव में भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन इस बार भी आसार कम ही दिख रहे हैं।

राज्य की सभी 243-विधानसभा सीटों पर किए गए ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया कि BJP 85 सीटें हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना है। वहीं इसके सहयोगी नीतीश कुमार की JDU 70 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होगी।

ओपिनियन पोल का फाइनल निचोड़
इस पूरे ओपिनियन पोल का निचोड़ यह रहा कि NDA करीब 160 सीटों के साथ सत्ता में आ सकती है, जिसमें कि बीजेपी को करीब 84 सीटें और JDU को करीब 70 सीटें मिलने का अनुमान है। दूसरी तरफ RJD के खाते में करीब 56 और कांग्रेस के खाते में 15 सीटें जा सकती हैं। वहीं LJP को 5 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को दो सीटें।