टाइम्स नेटवर्क का हिन्दी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ 1 अगस्त से लॉन्च हो रहा है। टेलीविजन दुनिया के कई जाने-माने चेहरे चैनल पर दिखाई देंगे। इन्हीं में से एक हैं सुशांत सिन्हा। उन्होंने ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की लॉन्चिंग और अपनी भूमिका के बारे में बताया है। सुशांत शाम 5 बजे ‘राष्ट्रवाद’ शो को होस्ट करेंगे और रात 9 बजे ‘न्यूज की पाठशाला’ में दिखाई देंगे।

अपने कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि ‘राष्ट्रवाद’ में देश की बात होगी, क्योंकि देश से बढ़कर कुछ नहीं है। वहीं ‘न्यूज की पाठशाला’ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका नाम ही नहीं बल्कि कॉन्सेप्ट भी यूनीक है। यहां सबकी क्लास लगेगी, वो कैसे लगेगी इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

सुशांत सिन्हा ने टाइम्स नाउ ग्रुप के हिंदी चैनेल से जुड़ने की जानकारी अपने ट्वीटर एकाउंट के माध्यम से साझा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “देश के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप के साथ नई पारी की शुरुआत कर रहा हूँ। 1 अगस्त से आ रहा है टाइम्स ग्रुप का नया हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत। रोज़ शाम 5 बजे और रात 9 बजे आपसे मुलाकात हुआ करेगी टाइम्स नाउ नवभारत पर। ?”

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह के फैन्स ने भी अपनी खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दिया। गौरतलब हो बहुत लंबे अंतराल के बाद सुशांत सिंह किसी न्यूज़ चैनल से जुड़ने जा रहे है।

इस वजह से दर्शकों में भी काफी उत्सुकता है और एक बार फिर उनके सच्ची और राष्ट्रवादी पत्रकारिता को देखने का इंतजार है।