कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार ने केंद्र सरकार के साथ समझौता कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं वो करवाने के लिए सीबीआई एवं दूसरी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा वाक्य हुआ जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल राहुल ने तमिलनाडु के अपने तीन दिनों के दौरे का कोयंबटूर से आगाज शानिवार को किया था। वह एक खुले वाहन में सवार होकर जनता से रुबरू हुए और विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता जनता से संवाद के लिए एक ट्रांसलेटर की मदद ले रहे थे। चूंकि राहुल अंग्रेजी में बोल रहे थे और ट्रांसलेटर उसका तमिल में अनुवाद करके लोगों तक उनका मैसेज पहुंचा रहा था।

राहुल गांधी के भाषण और ट्रांसलेशन के बीच एक समय ऐसा आया जब राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “अगर हम कहते हैं कि तमिलनाडु भारत है, तो हमें कहना होगा कि भारत तमिलनाडु है। ऐसा नहीं हो सकता है कि हम कहते हैं कि तमिलनाडु भारत है, लेकिन भारत तमिलनाडु नहीं है।” लेकिन राहुल के इस पेचीदा बयान ने ट्रांसलेटर को हैरान कर दिया और वो कुछ भी स्पष्ट तौर पर समझ नहीं पाया।

अपने भाषण में राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘‘मैं तमिलनाडु के लोगों के साथ मिलकर काम करूंगा ताकि आप लोगों को वो सरकार मिल सके जिसके आप हकदार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं तमिलनाडु में एक ऐसी सरकार लाने में मदद करना चाहता हूं जो सही मामलों में गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे एवं मझोले कारोबारियों का सम्मान करती हो।’’