आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) की तैयारियां शुरू कर दीं हैं. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उत्तराखंड पहुंचे. यहां उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) को विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए आप जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है.

अरविंद केजरीवाल ने कोठियाल को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करने के साथ साथ विपक्ष पर भी निशाना साधा। आप पार्टी के मुखिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अजय कोठियाल की तस्वीर सांझा करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री एक फौजी होगा या फिर भरष्ट नेता।

केजरीवाल ने फेसबुक पर लिखा “आम आदमी पार्टी ने आज उत्तराखंड में कर्नल अजय कोटियाल को अपना CM उम्मीदवार घोषित किया। कर्नल कोटियाल को लोग “भोले का फ़ौजी” कहते हैं। क्योंकि

  • जब केदारनाथ आपदा के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था, तब इन्होंने केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया।
  • जब कुछ नेता देवभूमि को लूट रहे थे, तब ये फ़ौज में अपनी जान की बाज़ी लगाकर माँ भारती की दुश्मनों और आतंकवादियों से रक्षा कर रहे थे”

अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट पर लोगों ने फौजी शब्द के इस्तेमाल को लेकर उनकी जमकर आलोचना की और विरोध प्रकट किया। अभिषेक कलवर नाम कर यूजर ने लिखा “आज सेना की बात ओ कर रहे है जों सर्जिकल स्ट्राइक की सबुत मांगे थे जिसने सेना की कार्य शैली पर सवाल उठाया था l”

एक अन्य यूजर मनजीत मान ने लिखा “आम आदमी पार्टी से दिल्ली में एक भी फोजी, आईएएस या कोई प्रशासनिक बंदा विधायक या मंत्री नही है। बिजेपी में कितने ही रिटायर्ड जनरल, कर्नल, मेजर ओर IAS है जो विधानसभा से लेकर संसद सरकार का ओर जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आप बस प्रचार में पैसा लगाओ जनता का ,उस्से ज्यादा सोचना भी मत।

सुमित सिंगल ने लिखा, “उस वक्त.फौजी.की याद नही आई जब सैनिको.की.कार्यशैली. पर.सवाल.उठाया था गिरगिट. केजरीवाल तुमने, दिल्लीवालो. को.ढग़ लिया अबकी देश की.जनता मूर्ख नही बनेगी, देशवासियों ने मुफ्तखोरी. को.त्याग दिया है”

दिवाकर सिंह ने लिखा, “दिल्ली तो संभलती नहीं है चले उत्तराखंड मे राजनीति करने. दिल्ली के उत्तम नगर मे आजतक पानी और बिजली की ब्यवस्था को आजतक ठीक नहीं कर पाए और बोलते है पानी बिजली फ्री कर दिया. अरे केजरीवाल साहब जंहा आप पानी और बिजली फ्री करी है उनकी नीव तो आलरेडी दूसरी सरकारों ने डाली है. अब उत्तराखंड चले राजनीति करने पहले दिल्ली को तो संभाल लो अच्छे से.