सीएम योगी आदित्‍यनाथ के ट्विटर हैंडल से एक ताजा ट्वीट हुआ-
“भाइयों-बहनों,पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।”

आज एक अन्य ट्वीट में योगी ने लिखा, कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है!
10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी…

पहले का एक ट्वीट, “चोला ‘समाजवादी’ + सोच ‘दंगावादी’ + सपने ‘परिवारवादी’ = ‘तमंचावादी’… जाहिर है इस राजनीतिक गुणाभाग का निशाना समाजवादी पार्टी पर था।”

योगी आदित्‍यनाथ के ट्विटर हैंडल से बीजेपी बनाम सपा शासन की तुलना होती रही है। जैसे: वे थे तो…
राम भक्तों पर गोलियां चलीं।
शिवभक्त कांवड़ियों की यात्राएं रद्द हुईं।
सैफई महोत्सव के कारनामे हुए।
हम हैं तो…
श्री रामलला विराजमान का स्वप्न साकार हुआ।
शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई।
‘दीपोत्सव’, ‘रंगोत्सव’ उत्तर प्रदेश की पहचान बने।